in

किडनी डैमेज कर सकता है HMPV वायरस, नए रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा Health Updates

किडनी डैमेज कर सकता है HMPV वायरस, नए रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा Health Updates

[ad_1]

HMPV and Kidney : ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कई केस अब तक भारत में सामने आ चुके हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट हैं. यह एक ऐसा वायरस है, जो सांसों पर अटैक कर रहा है. इसके ज्यादातर लक्षण कोविड-19 की तरह ही हैं. हालांकि, यह कोरोना जितना खतरनाक नहीं है. एचएमपीवी वायरस की चपेट में आने के बाद बुखार, सिरदर्द, खांसी और सांस लेने में समस्याएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस वायरस की वजह से किडनी (Kidney) भी खराब हो सकती है. ऐसे में आइए डॉक्टर्स से जानते हैं इसका पूरा सच…

क्या HMPV किडनी पर असर डाल रहा है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एचएमपीवी का सीधे तौर पर किडनी पर कोई निगेटिव असर नहीं देखा गया है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर इसके कुछ सबूत जरूर मिले हैं. उनका कहना है कि इसके कुछ  मामलों में मरीज को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. इस कंडीशन में किडनी प्रभावित हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये वयारस किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. एक रिसर्च में भी एचएमपीवी और किडनी की समस्याओं में लिंक मिले हैं.

क्या कहती है स्टडी

अमेरिका में अस्पताल में भर्ती बच्चों पर एक अध्ययन किया गया. जिसमें पाया गया कि HMPV के इंफेक्शन से किडनी की समस्या AKI (Acute kidney injury) काफी ज्यादा बढ़ गई. इसी अध्ययन से इस बात के सबूत मिले हैं कि एचएमपीवी से किडनी की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. हालांकि, इसके पुख्ता सबूत के लिए ज्यादा अध्ययन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा

क्या सचमुच किडनी को प्रभावित करता है HMPV

एचएमपीवी इंफेक्शन सांस की गंभीर बीमारी (respiratory disease) का कारण बन सकता है. इस संक्रमण से हाइपोक्सिया होने का खतरा बढ़ सकता है. इसमें बॉडी में ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है, जो किडनी में ब्लड को रोक सकता है. ऐसा होने पर किडनी सही तरह से फंक्शन नहीं कर पाती है और डैमेज हो सकती है. इसके अलावा तेज बुखार और उल्टी जैसी समस्याएं भी किडनी को प्रभावित कर सकती हैं.

कब जाएं डॉक्टर के पास

ठीक तरह परेशा न होने पर

पैरों या चेहरे में सूजन

थकान-कमजोरी होने पर

पेट में तेज दर्द रहना

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
किडनी डैमेज कर सकता है HMPV वायरस, नए रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

‘समाधि लेने वाले’ गोपन स्वामी का शव कब्र से निकाला जाएगा, अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला? – India TV Hindi Politics & News

‘समाधि लेने वाले’ गोपन स्वामी का शव कब्र से निकाला जाएगा, अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला? – India TV Hindi Politics & News

IOC to replace swimmer Hall’s Olympic medals lost in Los Angeles wildfire Today World News

IOC to replace swimmer Hall’s Olympic medals lost in Los Angeles wildfire Today World News