in

किडनी की इस बीमारी ने छीन लीं सत्यपाल मलिक की सांसें, जानिए कितनी गंभीर होती है ये दिक्कत? Health Updates

किडनी की इस बीमारी ने छीन लीं सत्यपाल मलिक की सांसें, जानिए कितनी गंभीर होती है ये दिक्कत? Health Updates

[ad_1]

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया. 79 वर्षीय मलिक लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज आरएमएल में चल रहा था.सत्यपाल मलिक के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. वह देश के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं. मलिक बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके थे. उन्हें उनकी स्पष्टवादी छवि और कुशल राजनीतिक समझ के लिए जाना जाता था.

 

उनके निधन पर देशभर के प्रमुख नेताओं ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सत्यपाल मलिक भारतीय राजनीति के ऐसे चेहरे थे जिन्होंने हमेशा अपनी बेबाक राय और प्रशासनिक अनुभव से पहचान बनाई. सत्यपाल मलिक के निधन की जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की गई. वह बिहार के राज्यपाल के पद पर भी रह चुके थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या थी, जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था. चलिए, आपको बताते हैं कि वे किस किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और यह कितना खतरनाक होता है. 

किस किडनी की बीमारी से पीडित थे सत्यपाल मलिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेशाब में काफी दर्द के बाद उनको मई के महीने में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जहां जांच के बाद यह जानकारी निकल कर सामने आई थी कि उनको यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) में दिक्कत है. कुछ समय बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
किडनी की इस बीमारी ने छीन लीं सत्यपाल मलिक की सांसें, जानिए कितनी गंभीर होती है ये दिक्कत?

सुप्रीम कोर्ट से DHFL के पूर्व डायरेक्टर की जमानत रद्द:  धीरज वाधवान को 2 हफ्ते में सरेंडर करना होगा, ₹42871 करोड़ के फ्रॉड का आरोप Business News & Hub

सुप्रीम कोर्ट से DHFL के पूर्व डायरेक्टर की जमानत रद्द: धीरज वाधवान को 2 हफ्ते में सरेंडर करना होगा, ₹42871 करोड़ के फ्रॉड का आरोप Business News & Hub

Tariff war will worsen economy more than COVID-19 pandemic: Kerala Finance Minister K.N. Balagopal Business News & Hub

Tariff war will worsen economy more than COVID-19 pandemic: Kerala Finance Minister K.N. Balagopal Business News & Hub