in

किआ सिरोस रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ आएगी: SUV का नया टीजर जारी, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे Today Tech News

किआ सिरोस रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ आएगी:  SUV का नया टीजर जारी, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किआ मोटर्स इंडिया 19 दिसंबर को भारतीय बाजार में एसयूवी सिरोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कार के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। नई सिरोस में पीछ की तरफ रिक्लाइनिंग सीट मिलेगी, जिन्हें पीछे की तरफ छुकाया जा सकेगा। ये किआ सोनेट से ज्यादा आरामदायक होगी।

किआ की अपकमिंग SUV सिरोस 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डुअल टोन इंटीरियर थीम के साथ आएगी। कोरियन ब्रांड ने कार का नया टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू की है। किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा।

9 लाख रुपए से शुरू हो सकती कीमत ऑटोकार इंडिया के अनुसार कार की कीमत की घोषणा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में हो सकती है, जहां कार को पहली बार आम जनता को दिखाया जाएगा। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है।

एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर मिलेगा किआ ने नए टीजर में सिरोस के केबिन की झलक दिखाई है। इसमें एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग पैड, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए कंट्रोल के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई टाइप-C USB पोर्ट दिखाए गए हैं।

कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के नीचे दो स्विच दिए गए हैं, जो पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा के लिए हैं। टीजर में सिरोस के केबिन में काले और भूरे रंग की थीम भी नजर आई है। इसके अलावा नए टीजर में LED हेडलाइट और इलेक्ट्रिक पेनोरमिक सनरूफ भी दिखाया गया है।

एक्सटीरियर : LED लाइटिंग सेटअप के साथ फ्लश डोर हैं किआ इंडिया ने हाल ही में कार के टीजर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए हैं। इनमें कंपनी की ओर से कार के कुछ डिजाइनिंग एलिमेंट्स दिखाए गए हैं।

सिरोस में वर्टिकल स्टेक्ड 3-पोड LED हेडलाइट मिलेगी, जिसके साइड में लंबी LED DRL दी जाएगी। SUV के डिजाइन में बड़े विंडो पेनल, फ्लेट रूफ और C-पिलर के साथ विंडो बेल्टलाइन में एक शार्प किंक भी मिलेगा।

टीजर स्केच के अनुसार, इसमें उभरे हुए व्हील आर्क, शोल्डर लाइन और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर डिजाइन को लंबी रूफ रेल्स, L-शेप्ड टेल लाइट और अपराइट टेलगेट पूरा करता है। कार में 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

केबिन और फीचर : 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सिरोस के केबिन में सोनेट और सेल्टोस की तरह डुअल टोन इंटीरियर थीम मिल सकती है। इसके नीचे डैशबोर्ड पर नया 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में लीक हुई फोटो के अनुसार नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।

इसके अलावा, 70+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा और एक वॉइस ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

परफॉरमेंस : सोनेट की तरह मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए सोनेट की तरह मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें एंट्री-लेवल वैरिएंट में 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

वहीं 118bhp की पावर और 172Nm के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आएगा।

इसके अलावा तीसरा ऑप्शन 114bhp की पावर और 250Nm के टॉर्क वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स : 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स मिल सकते हैं सेफ्टी के लिए सिरोस में सोनेट और सेल्टोस की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) और एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 6 एयरबैग सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

इसके अलावा, सिरोस में सेल्टोस की तरह 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग (FCW), लेन कीप असिस्ट, रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
किआ सिरोस रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ आएगी: SUV का नया टीजर जारी, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे

‘राज्यसभा के अध्यक्ष ने किया शक्ति का दुरुपयोग’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

‘राज्यसभा के अध्यक्ष ने किया शक्ति का दुरुपयोग’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

धक-धक गर्ल ने अपने इस अपार्टमेंट को किराये पर लगाया, इतने लाख रुपये मंथली रेंट पर बात – India TV Hindi Business News & Hub

धक-धक गर्ल ने अपने इस अपार्टमेंट को किराये पर लगाया, इतने लाख रुपये मंथली रेंट पर बात – India TV Hindi Business News & Hub