in

‘किंग’ में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक! लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल Latest Entertainment News

‘किंग’ में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक! लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में मौजूद है. हाल ही में एक्टर को स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. शाहरुख खान को 10 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड दिया गया.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में शाहरुख खान ब्लैक शर्ट-पैंट और ब्लेजर में नजर आए थे. शाहरुख खान की अब कुछ तस्वीरें सामने आई है इसमें वे अपने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और अपने फैंस संग पोज दे रहे हैं. एक्टर ने अपने अवॉर्ड को हाथ में उठाते हुए खुशी जाहिर की. हालांकि इसी बीच अब माना जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म किंग में भी उनका लुक इसी तरह का हो सकता है.

8,000 लोगों के सामने सम्मानित हुए शाहरुख खान


लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख के प्रति लोगों की गजब की दीवानगी देखने को मिली. एक्टर को 8 हजार लोगों के सामने अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता ने हाथ में अवॉर्ड उठाते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में पोज दिए. इस दौरान उन्हें फैंस का भी भरपूर साथ मिला.

फिल्म ‘किंग’ में ऐसा हो सकता है शाहरुख का लुक


किंग' में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक! लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान की जो तस्वीरें सामने आई है उसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि एक्टर का उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में लुक कुछ इसी तरह का हो सकता है. एक्टर ने हाल ही में फिल्म किंग को भी कन्फर्म दिया है. शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग’ का डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे.

‘किंग’ पर जल्द शुरू होगा काम


किंग' में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक! लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर लं बे समय से बज बना हुआ था. अब उन्होंने खुद इस फिल्म को एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म कर दिया है. जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू होगा. फिलहाल शाहरुख इस लुक में है तो ऐसे में उम्मीद है कि एक्टर किंग में भी इसी लुक को अपना सकते हैं.

अभिषेक बनेंगे विलेन, शाहरुख की बेटी भी हैं किंग का हिस्सा

फिल्म किंग शाहरुख खान के साथ ही उनके फैंस के लिए भी खास हो सकती है. दरअसल इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. ये पहला मौका होगा जब बड़े पर्दे पर शाहरुख और सुहाना साथ देखने को मिलेंगे. वहीं बॉलीवुड के चर्चित एक्टर अभिषेक बच्चन ‘किंग’ में एक दमदार विलेन की भूमिक निभाएंगे. उनका रोल एक गैंगस्टर का होगा. इसके अलावा हाल ही में फिल्म ‘मुँज्या’ में नजर आए एक्टर अभय वर्मा को भी किंग के लिए कास्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: कभी सड़क पर पेन बेचते थे, आज 225 करोड़ के मालिक, बच्चे से बड़े तक सब हैं फैन, पहचाना?

[ad_2]
‘किंग’ में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक! लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की नाक में किया दम! – India TV Hindi Today World News

यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की नाक में किया दम! – India TV Hindi Today World News

अरे वाह! 50 हजार से भी कम हो गई इस Foldable Smartphone की कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट Today Tech News

अरे वाह! 50 हजार से भी कम हो गई इस Foldable Smartphone की कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट Today Tech News