in

‘किंग बाबर आजम’ नेट बॉलर के सामने हुए फुस्स, वनडे सीरीज से पहले चारों खाने चित्त; देखें वीडियो Today Sports News

‘किंग बाबर आजम’ नेट बॉलर के सामने हुए फुस्स, वनडे सीरीज से पहले चारों खाने चित्त; देखें वीडियो Today Sports News

[ad_1]

Net Bowler Dismissed Babar Azam: पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है. पहले पांच टी20 और उसके बाद 29 मार्च से तीन ODI मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस बीच बाबर आजम एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं क्योंकि अभ्यास सत्र के दौरान वो एक नेट गेंदबाज के खिलाफ आउट हो गए. दरअसल बाबर अभ्यास के दौरान ऑफ-स्पिन गेंदबाज के खिलाफ लेग साइड पर शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. इसी प्रक्रिया के दौरान अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया.

बाबर आजम भी अंपायर का फैसला देख चौंक गए थे. उनका आउट होने का यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. पिछले कुछ महीनों में बाबर के तीनों फॉर्मेट में आंकड़े कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं रहे हैं. साल 2025 में उन्होंने अभी तक 6 वनडे मैचों में सिर्फ 149 रन बनाए हैं, जिनमें केवल एक फिफ्टी शामिल है. उन्होंने इस साल 6 टेस्ट पारियों में सिर्फ 184 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 30.67 का रहा है.

टी20 टीम में नहीं चुने गए थे बाबर आजम

PCB ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप प्लान्स के मद्देनजर न्यूजीलैंड दौरे पर एक नई टी20 टीम भेजी है. यह टी20 सीरीज अभी जारी है, जिसकी खास बात यह है कि पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा को सौंपी गई. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से ड्रॉप करना काफी चौंकाने वाला निर्णय रहा.

अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान 1-2 से पिछड़ रहा है. पहले 2 मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड विजयी रहा था, वहीं तीसरे मैच में हसन नवाज की शानदार 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत पाक टीम ने बड़ी जीत प्राप्त की. वनडे सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की पहली भिड़ंत 29 मार्च को नेपियर में होगी. दूसरा मैच 2 अप्रैल और तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के जूते पहन ऑस्ट्रेलिया में लगाया ऐतिहासिक शतक, नितीश कुमार रेड्डी ने IPL से पहले किया खुलासा



[ad_2]
‘किंग बाबर आजम’ नेट बॉलर के सामने हुए फुस्स, वनडे सीरीज से पहले चारों खाने चित्त; देखें वीडियो

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट बंद, 1300 फ्लाइट कैंसिल:  3 लाख पैसेंजर प्रभावित; पावर स्टेशन में आग लगने से सभी ऑपरेशन रोके गए Today World News

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट बंद, 1300 फ्लाइट कैंसिल: 3 लाख पैसेंजर प्रभावित; पावर स्टेशन में आग लगने से सभी ऑपरेशन रोके गए Today World News

Salman khan की Sikandar का गाना ‘Sikandar Naache’ Shahrukh khan के Track को नहीं कर पाया Beat! Latest Entertainment News

Salman khan की Sikandar का गाना ‘Sikandar Naache’ Shahrukh khan के Track को नहीं कर पाया Beat! Latest Entertainment News