in

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं प्रेरणा ठाकुर, तो बचाव में आए दोस्त मोहित परमार, कोऑर्डिनेटर की खोली पोल Latest Entertainment News

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं प्रेरणा ठाकुर, तो बचाव में आए दोस्त मोहित परमार, कोऑर्डिनेटर की खोली पोल Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: टीवी के मशहूर एक्टर मोहित परमार ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. एक्टर का दावा है कि कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने काम के बदले प्रेरणा ठाकुर को समझौते के लिए मजबूर करने की कोशिश की. वे प्रेरणा ठाकुर को भद्दे मैसेज भेज रहे थे. उन्होंने दावे के प्रूफ के तौर पर एक्ट्रेस के साथ हुए चैट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. उन्होंने प्रेरणा को कंप्रोमाइज करने के लिए कहने वाले कास्टिंग कोऑर्डिनेटर के नाम का भी खुलासा किया.

मोहित परमार ने चैट के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लड़कियों को सावधान किया. उन्होंने प्रेरणा ठाकुर से चैट करने वाले कोऑर्डिनेटर का नाम ही नहीं, फोन नंबर भी साझा किया है. चैट से साफ है कि कोऑर्डिनेटर ने प्रेरणा को काम के बदले उनके साथ हमबिस्तर होने की पेशकश की थी. कोऑर्डिनेटर ने उन्हें बहुत घटिया मैसेज भेजे हैं. वह एक्ट्रेस को चैट में किसी खास जगह पहुंचने के लिए कहता नजर आ रहा है.

आर्टिस्ट को कर रहे आगाह
मोहित की इंस्टा स्टोरी पर शेयर हुए स्क्रीनशॉट में कास्टिंग कोऑर्डिनेटर का नाम प्रेम मल्होत्रा बताया गया है, जो स्काईलाइन स्प्री प्रोडक्शन के लिए काम करता है. एक्टर कास्टिंग कोऑर्डिनेटर की डिमांड से नए-नवेले एक्टर को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं, जो फीमेल आर्टिस्ट को अपने साथ सोने के लिए कह रहा है. बॉलीवुड और टीवी जगत के कई आर्टिस्ट कास्टिंग काउच का शिकार बन चुके हैं.

कई बॉलीवुड सितारे भी बन चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच काफी वक्त से होता आ रहा है. राधिका आप्टे से लेकर स्वरा भास्कर और कंगना रनौत तक, कई बॉलीवुड हस्तियां पहले भी अपने भयानक कास्टिंग काउच अनुभवों के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं, हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं होती रही हैं. ईशा गुप्ता ने कुछ वक्त पहले जब अपने बुरे अनुभव के बारे में खुलासा किया था, तो नेटिजेंस हैरान रह गए थे.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 20:36 IST

[ad_2]
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं प्रेरणा ठाकुर, तो बचाव में आए दोस्त मोहित परमार, कोऑर्डिनेटर की खोली पोल

ऐलनाबाद पहुंचे हरियाणा के प्रभारी मनीष चौधरी:  बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की नीति झूठ बोलो, झट से बोलो कामयाब नहीं होगी – nathusari kalan News Latest Haryana News

ऐलनाबाद पहुंचे हरियाणा के प्रभारी मनीष चौधरी: बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की नीति झूठ बोलो, झट से बोलो कामयाब नहीं होगी – nathusari kalan News Latest Haryana News

रोहतक पहुंचे HJP संयोजक बलराज कुंडू:  कहा- अबकी बार सरकार की कमान जनता के हाथ में होगी, भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा – meham News Latest Haryana News

रोहतक पहुंचे HJP संयोजक बलराज कुंडू: कहा- अबकी बार सरकार की कमान जनता के हाथ में होगी, भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा – meham News Latest Haryana News