in

‘काश! इतनी दिक्कत मर्डर और रेप से होती’, वल्गैरिटी विवाद पर बोले सिद्धार्थ तेवतिया Latest Entertainment News

‘काश! इतनी दिक्कत मर्डर और रेप से होती’, वल्गैरिटी विवाद पर बोले सिद्धार्थ तेवतिया Latest Entertainment News

[ad_1]

India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अब सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी मामले में  समन. सिद्धार्थ को BNSS की धारा 179 के तहत समन भेजा गया है. वहीं आज महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है.

सिद्धार्थ तेवतिया ने समन मिलने के बाद किया पोस्ट
सूत्रों का दावा है कि आज उन तमाम ज्यूरी को समन किया गया है जो इस शो में कभी न कभी आये हैं. सभी को बुधवार को साइबर सेल के ऑफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.  सिद्धार्थ तेवतिया भी शो की ज्यूरी में शामिल थे इन सबके बीच सिद्धार्थ तेवतिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है, “काश जितनी दिक्कत वल्गैरिटी से हो रही है. उतनी ही पॉल्यूशन, मर्डर और रेप पर होती.” 

अश्लील टिप्पणी मामले में अपूर्वा मखीजा ने दर्ज कराया बयान
वहीं अश्लील टिप्पी मामले में शिकायत के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को भी तलब किया था. जिसके बाद मखीजा  ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया  है.

समय रैना की वकील पहुंचीं महाराष्ट्र साइबर सेल
वहीं  समय रैना की वकील गुंजन मंगला भी महाराष्ट्र साइबर के ऑफिस पहुंची थीं. रैना के वकील ने पुलिस को बताया कि समय रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे.  रैना ने अपने वकील के माध्यम से महाराष्ट्र साइबर से जांच अधिकारी के सामने आने के लिए समय मांगा है.  रैना के वकील ने सायबर सेल के सामने रैना का ट्रेवल टिकेट और शो शेड्यूल सबमिट किया है।. 

मुंबई पुलिस सभी आरोपियों से पक्ष रखने के लिए किया कॉन्टेक्ट
वहीं अश्लील टिप्पणी केस में आरोपी आशीष चंचलानी ने भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. बताया जा रहा है कि रणवीर इलाहबादिया भी मुंबई पुलिस के सामने किसी भी वक्त अपना पक्ष रख सकते हैं. इन सबके बीच बता दें कि  अब महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी रणवीर सहित 30 लोगों पर FIR दर्ज की है.  वहीं NCW ने भी रणवीर सहित सभी आरोपियों को तलब किया है और अश्लील टिप्पणी वाले शो को लेकर जवाब मांगा है. 

ये भी पढ़ें:-India’s Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर भड़के मीका सिंह, एपिसोड को बताया ‘वाहियात’ बोले- ‘इन गधों को रोको…’

[ad_2]
‘काश! इतनी दिक्कत मर्डर और रेप से होती’, वल्गैरिटी विवाद पर बोले सिद्धार्थ तेवतिया

अब बनेगा परफेक्ट! खाने में घोले अनोखा मिठास, घर पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट गुलाब जामुन, जानें Recipe Haryana News & Updates

अब बनेगा परफेक्ट! खाने में घोले अनोखा मिठास, घर पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट गुलाब जामुन, जानें Recipe Haryana News & Updates

900 रुपये से कम में 6 महीने की वैलिडिटी दे रही BSNL, डेटा और कॉलिंग का भी फायदा Today Tech News

900 रुपये से कम में 6 महीने की वैलिडिटी दे रही BSNL, डेटा और कॉलिंग का भी फायदा Today Tech News