in

कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख: स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला Today Tech News

कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख:  स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल KLX230 लॉन्च की है। बाइक स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और ऑल LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर से लैस है। मोटरसाइकिल सिंगल वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.3 लाख रुपए रखी गई है। बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब यह ऑफिशियली भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरुआत में होगी। यह भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।

कावासाकी KLX 230 में नया क्या है? KLX230 में दमदार लेकिन स्लिम डिजाइन है जो KLX परिवार की याद दिलाता है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट्स, एक पतली सिंगल-पीस सीट, एक चोंच जैसा फेंडर और 7.6-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक मोनोटोन LCD और एक ऑप्शनल लोअर सीट शामिल है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख: स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला

Rupee plunges 12 paise to close at new all-time low of 85.27 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee plunges 12 paise to close at new all-time low of 85.27 against U.S. dollar Business News & Hub

टेस्ट में बुमराह को 4562 बॉल बाद सिक्स लगा:  कोंस्टास ने उनके ओवर में 18 रन बनाए; बुमराह मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय Today Sports News

टेस्ट में बुमराह को 4562 बॉल बाद सिक्स लगा: कोंस्टास ने उनके ओवर में 18 रन बनाए; बुमराह मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय Today Sports News