कालांवाली दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी जग्गा गिरफ्तार : राजस्थान के भद्रकाली क्षेत्र में था छिपा, मां काली के मंदिर में माथा टेकने गया तो पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा


कालांवाली हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पकड़े हुए पुलिस व मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अर्पि?

कालांवाली हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पकड़े हुए पुलिस व मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अर्पि?
– फोटो : Sirsa

सिरसा। कालांवाली में दोहरे हत्या कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल व उसके साथी को राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित भद्रकाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जग्गा तख्तमल मां काली का भक्त है और जब वह मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेराबंदी कर काबू कर लिया। पुलिस ने उसके साथी मिंधी निवासी गांव बहमन कौर सिंह वाला पंजाब को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल भी बरामद किए हैं।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन अब एनआईए के साथ बैठक कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे। हालांकि पुलिस पूछताछ के दौरान जग्गा ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम नहीं चलाना आता। ऐसे में सवाल है कि हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम केे वारदात की पोस्ट किसने वायरल की। पुलिस गहनता से आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसके चलते अन्य कई मामलों के बारे में भी खुलासा हो सकता है।

हत्या मामले का मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल एनआईए का भी वांछित है। जग्गा तख्तमल के पंजाब और राजस्थान की कई गैंग से जुड़े होने की सूचना मिलने के बाद एनआईए ने उसके घर पर छापा कार्रवाई की थी। उस दौरान जग्गा तख्तमल घर पर नहीं था। इसके बाद एनआईए ने उसे पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी वह एनआईए के पास पेश नहीं हुआ। इस दौरान 16 जनवरी को कालांवाली में उसने आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद मामले से जुड़े कई आरोपी राजस्थान के क्षेत्र में और कई पंजाब में फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए डबवाली की पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपियों को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के एक अन्य आरोपी बलकार उर्फ जगतार को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चार पिस्तौल तथा दो वाहन बरामद किए गए हैं।

जग्गा तख्तमल पर 17 और मिंधी पर 10 संगीन मामले हैं दर्ज

जग्गा तख्तमल पर हत्या, एनडीपीएस, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। उसके दूसरे साथी मिंधी के खिलाफ कालांवाली थाना तथा पंजाब के अन्य थानों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब मामले जुड़े अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापा कार्रवाई कर ही है। मामले से जुड़े दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

जग्गा को बुआ ने लिया था गोद

जग्गा तख्तमल राजस्थान के टिब्बी गांव का निवासी था। जिसे उसकी बुआ ने गोद लिया था और बीते 25 वर्ष से वह कालांवाली के गांव तख्तमल में रहता था ।

यह था मामला

16 जनवरी को जग्गा तख्तमल व उसके साथियों ने कालांवाली से देसूमलकाना रोड पर फायरिंग कर दीपक उर्फ दीपू तथा विरेंद्र उर्फ दीपू की हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गांव कालुआना से, जबकि आरोपियों को पनहा देने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था।

वर्जन

कालांवाली हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में उपयोग किए गए पिस्तौल व दो गाड़ियों को बरामद किया है। – डॉ. अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक, सिरसा ।

.


What do you think?

एयर इंडिया ‘रिपब्लिक डे सेल’: घरेलू नेटवर्क पर फ्लाइट टिकट 1,705 रुपये से शुरू

महा सफाई अभियान : डेरा के 12 हजार अनुयायियों ने छह घंटे में चकाचक किया शहर