in

कालकाजी से शिमला के लिए दौड़ी नई ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो-देखें – India TV Hindi Politics & News

कालकाजी से शिमला के लिए दौड़ी नई ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो-देखें – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : TWITTER
कालकाजी से शिमला के लिए दौड़ी नई ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कालकाजी से शिमला तक एक नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की और ट्रेन और इसकी विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो साझा किया। लाल रंग की नई ट्रेन हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने की अनुमति देगी। ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कालकाजी शिमला के लिए नई ट्रेन। सुंदर हिमाचल में एक नया अनुभव देने के लिए तैयार।”

देखें वीडियो

#

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे ने नए साल के मौके पर और सर्दी के मौसम को देखते हुए यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका नैरो गेज रेलवे लाइन पर विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। स्टेशन अधीक्षक शिमला रेलवे स्टेशन संजय घेरा ने बताया कि छुट्टियों के मौसम के दौरान शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए ट्रेनें 28 फरवरी, 2025 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 81 यात्री ट्रेन में सवार हुए. 

शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 52443 (KLK-SML) सुबह 8:05 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 1:35 बजे शिमला पहुंचेगी. इसी तरह दूसरी ट्रेन संख्या 52444 शिमला से शाम 4:50 बजे चलेगी और रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी। घेरा ने कहा कि ये विशेष अवकाश ट्रेनें न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होंगी बल्कि रेलवे के लिए राजस्व भी उत्पन्न करेंगी और कहा कि ट्रेन लगभग 156 यात्रियों को समायोजित कर सकती है।

#

Latest India News



[ad_2]
कालकाजी से शिमला के लिए दौड़ी नई ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो-देखें – India TV Hindi

#
नाइजीरिया में गलती से आम लोगों पर हवाई हमला:  16 की मौत; पायलट ने लोकल लोगों क्रिमिनल गैंग समझकर किया फायर Today World News

नाइजीरिया में गलती से आम लोगों पर हवाई हमला: 16 की मौत; पायलट ने लोकल लोगों क्रिमिनल गैंग समझकर किया फायर Today World News

90 घंटे काम छोड़िए, कैटफिशिंग करने से बाज नहीं आ रहे Gen Z, मालिक हैरान और मैनेजर परेशान Business News & Hub

90 घंटे काम छोड़िए, कैटफिशिंग करने से बाज नहीं आ रहे Gen Z, मालिक हैरान और मैनेजर परेशान Business News & Hub