in

कार लोन लेना है? जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन Business News & Hub

कार लोन लेना है? जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन Business News & Hub

Car Loan Interest Rate 2025: हर किसी का सपना होता है कि, वे अपनी खुद की कार खरीद पाए. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ लंबी यात्रा का मजा ले. लेकिन सच तो यह है कि, आम लोगों के लिए कार खरीदना अब भी एक बड़ा फैसला होता है. लाखों रुपये एक साथ जुटा पाना आसान नहीं होता.

कार की कीमत लाखों में होती है. ऐसे में कार लोन बहुत से लोगों के लिए सपना सच करने जैसा है. अगर आप भी कार लोन लेकर गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो, आपको सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के कार लोन के ब्याज दरों का जरूर पता  लगाना चाहिए. ताकि, आपको कार लोन पर ज्यादा ब्याज ना चुकाने पड़े और आपको आर्थिक हानि ना हो. 

प्राइवेट बैंको में कार लोन की ब्याज दरें

अगर आप किसी प्राइवेट बैंक से कार लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां भी ब्याज दरों में थोड़ा फर्क देखने को मिल सकता है. एचडीएफसी बैंक कार लोन पर लगभग 9.40 प्रतिशत ब्याज ले रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर थोड़ी कम होकर 9.15 प्रतिशत है.

एक्सिस बैंक में इस समय 8.75 प्रतिशत पर कार लोन उपलब्ध है. वहीं, IDBI बैंक से कार लोन लेने पर आपको 8.30 ब्याज चुकाना होगा. प्राइवेट बैंकों में सबसे कम ब्याज दर इंडसइंड बैंक की है. बैंक अपने ग्राहकों से 8 प्रतिशत ब्याज लेती है.

सरकारी बैंको में कार लोन की ब्याज दरें

अगर आप सरकारी बैंक से कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर जरूर पता होना चाहिए.  इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कार लोन पर करीब 8.85 प्रतिशत ब्याज ले रहा है. वहीं, केनरा बैंक की ब्याज दर 8.05 प्रतिशत है. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया दोनों ही बैंकों की दरें लगभग 7.85 प्रतिशत हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन दर 8.15 प्रतिशत, जबकि सबसे कम ब्याज दर फिलहाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को दे रही है जो कि  सिर्फ 7.80 प्रतिशत है. कार लोन लेने से पहले अपने आस-पास के बैंकों से ब्याज दरों की जानकारी जरूर ले. इससे आपको चुनाव करने में आसानी होगी. 

यह भी पढ़ें: आठवें वेतन आयोग पर आ गए नए अपडेट्स! जानें क्या है केन्द्र सरकार का अगला प्लान

 


Source: https://www.abplive.com/business/car-loan-interest-rate-2025-private-and-government-banks-list-know-the-details-3032703

Pakistan resumes Afghan transit trade after 10-day suspension: report Today World News

Pakistan resumes Afghan transit trade after 10-day suspension: report Today World News

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News