कार बेचने के नाम पर व्यवसायी से ठगे 2.10 लाख रुपये


ख़बर सुनें

यमुनानगर। पुराने सामान की खरीद फरोख्त करने वाली एक बेवसाइट पर कार खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। कार को 2.60 लाख रुपये में बेचने का सौदा कर आरोपी ने दिल्ली के वजीराबाद निवासी एमके रहमत अली दो लाख दस हजार रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी शपथ पत्र लाने का बहाना बनाकर वहां से फुर्र हो गया। पुलिस ने मामले में गाजियाबाद निवासी पिंटू के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के वजीराबाद में रह रहे मणिपुर के निनथोनाय निवासी एमके रहमत अली ने बताया कि वह कार सेल्स परचेज का काम करता है। कुछ दिन पहले उसने एक बेवसाइट पर स्विफ्ट कार देखी। कार उसे पसंद आई और उसने उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की। उसने उक्त बेवसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क किया। फोन पर बातचीत के दौरान 2 लाख 60 हजार रुपये में आरोपी ने कार बेचने की डील पक्की की और उसे कार खरीदने के लिए शहर के चौपड़ा गार्डन स्थित दुकान विशाल मोटर में बुलाया। 20 जून की दोपहर वह कार खरीदने के लिए यहां पहुंचा। यहां उसकी मुलाकात गाजियाबाद की विजय नगर कॉलोनी निवासी पिंटू से हुई। कार पसंद आने पर उसने आरोपी को दो लाख 10 हजार रुपये नकद दिए और बाकी रकम ऑनलाइन देने की बात कही। उसने आरोपी के आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में खींची। इसके बाद आरोपी शपथ पत्र लेकर आने का बहाना बनाकर वहां से चला गया। लेकिन इसके बाद वापस नहीं आया। उसके फोन पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। उसने देर शाम तक आरोपी का इंतजार किया, लेकिन आरोपी नहीं आया। आरोप है कि आरोपी कार खरीदने के नाम पर उससे दो लाख 10 हजार रुपये की ठगी की है। धोखाधड़ी होने का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांधी नगर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी पिंटू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यमुनानगर। पुराने सामान की खरीद फरोख्त करने वाली एक बेवसाइट पर कार खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। कार को 2.60 लाख रुपये में बेचने का सौदा कर आरोपी ने दिल्ली के वजीराबाद निवासी एमके रहमत अली दो लाख दस हजार रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी शपथ पत्र लाने का बहाना बनाकर वहां से फुर्र हो गया। पुलिस ने मामले में गाजियाबाद निवासी पिंटू के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली के वजीराबाद में रह रहे मणिपुर के निनथोनाय निवासी एमके रहमत अली ने बताया कि वह कार सेल्स परचेज का काम करता है। कुछ दिन पहले उसने एक बेवसाइट पर स्विफ्ट कार देखी। कार उसे पसंद आई और उसने उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की। उसने उक्त बेवसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क किया। फोन पर बातचीत के दौरान 2 लाख 60 हजार रुपये में आरोपी ने कार बेचने की डील पक्की की और उसे कार खरीदने के लिए शहर के चौपड़ा गार्डन स्थित दुकान विशाल मोटर में बुलाया। 20 जून की दोपहर वह कार खरीदने के लिए यहां पहुंचा। यहां उसकी मुलाकात गाजियाबाद की विजय नगर कॉलोनी निवासी पिंटू से हुई। कार पसंद आने पर उसने आरोपी को दो लाख 10 हजार रुपये नकद दिए और बाकी रकम ऑनलाइन देने की बात कही। उसने आरोपी के आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में खींची। इसके बाद आरोपी शपथ पत्र लेकर आने का बहाना बनाकर वहां से चला गया। लेकिन इसके बाद वापस नहीं आया। उसके फोन पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। उसने देर शाम तक आरोपी का इंतजार किया, लेकिन आरोपी नहीं आया। आरोप है कि आरोपी कार खरीदने के नाम पर उससे दो लाख 10 हजार रुपये की ठगी की है। धोखाधड़ी होने का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांधी नगर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी पिंटू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

.


What do you think?

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे व्यक्ति ने महिला की बेटी से किया दुष्कर्म करने का प्रयास

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कांग्रेस में शामिल