[ad_1]
चंडीगढ़ | जीरकपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर वीरवार रात दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एंट्री प्वाइंट पर होली के चलते लगाए गए नाके पर तेज रफ्तार पोलो कार ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुखदर्शन सिंह, होमगार्ड वा
.

सड़क पर बिखरे शवों को देख वह स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। टक्कर मारने वाली पोलो कार मौके पर थी, चालक व उसमें सवार लोग फरार हो चुके थे। पीसीआर और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जीएमसीएच-32 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक हल्लोमाजरा निवासी गोविंद उर्फ कांडू (32) व उसके साथ बैठे 3 नाबालिगों पर बीएनएस की धारा 281 (लापरवाही ), 125ए (दूसरे की जिंदगी को खतरे में डालना) और 105 (गैरइरादत्तन हत्या) का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
कार चालक ने मुलाजिमों को मारी टक्कर, कांस्टेबल समेत 3 की मौत – Chandigarh News