[ad_1]
Last Updated:

8 मार्च को पुलिस ने 8 लाख रुपए के नोटों के सीरियल नंबर नोट कर शिकायतकर्ता को सौंप दिए. आरोपी महिला ने पैसे लेने के लिए उचाना कलां में एक किराना दुकान पर बुलाया, जहां पैसे लेते ही CIA टीम ने उसे रंगेहाथों धर दबो…और पढ़ें
जींद में लड़की का हनीट्रैप.
जींदः हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर, उसने पैसे वसूलती थी. पुलिस ने लड़की को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जब वो एक पीड़ित से 8 लाख रुपये वसूल रही थी. लड़की सड़क पर खड़ी हो जाती थी और फिर लिफ्ट लेने के बहाने या फोन पर बात करने के बहाने वो लोगों को फंसा लेती थी. फिर कार में बैठकर वो नंबर एक्सचेंज कर लेती थी और फिर कार से उतरते ही मिस कॉल देती थी. इसके बाद से बातचीत शुरू हो जाती थी. एक बार जैसे ही कोई हनीट्रैप की जाल में फंस जाता फिर ये लड़की धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरू कर देती. इसके बाद वो पीड़ितों से मोटी रकम वसूल लेती थी. फिर 6 महीने तक इंतजार करती थी और जैसे ही मामला शांत हो जाता फिर नया शिकार ढूंढने निकल जाती थी. सूत्रों के मुताबिक अभीतक 3 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लड़की पैसे लेकर समझौता कर चुकी है.
CIA नरवाना की टीम ने आरोपी युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 8 जनवरी 2025 को उचाना कलां की एक महिला ने हिसार जिले के एक युवक पर रेप का मामला दर्ज करवाया था. मामले की जांच कर रहे DSP अमित भाटिया को आरोपी युवक की मां ने शिकायत दी कि रेप का आरोप लगाने वाली महिला मामले को रफा-दफा करने के लिए 8 लाख रुपए मांग रही है. पीड़ित परिवार पहले ही 1 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे चुका था. DSP अमित भाटिया ने मामले की जांच CIA इंचार्ज सुखदेव सिंह को सौंपी। ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
8 मार्च को पुलिस ने 8 लाख रुपए के नोटों के सीरियल नंबर नोट कर शिकायतकर्ता को सौंप दिए. आरोपी महिला ने पैसे लेने के लिए उचाना कलां में एक किराना दुकान पर बुलाया, जहां पैसे लेते ही CIA टीम ने उसे रंगेहाथों धर दबोचा. महिला के साथ पकड़ा गया उसका दूसरा साथी बलिंद्र कहसून गांव का रहने वाला है. इस मामले में महिला के दो अन्य साथी संदीप और जसमेर फिलहाल फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह लड़की आसान तरीके से पैसे कमाने के लिए हनीट्रैप का सहारा लेती थी। पूछताछ में उसने अब तक 3 लोगों को इस जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने की बात कबूली है. आशंका है कि आगे और भी मामले सामने आ सकते हैं.
March 10, 2025, 10:04 IST
[ad_2]