in

कार्लोस अल्काराज को US Open खिताब जीतने पर कितनी मिली प्राइज मनी, अब इतनी हो गई नेटवर्थ Today Sports News

कार्लोस अल्काराज को US Open खिताब जीतने पर कितनी मिली प्राइज मनी, अब इतनी हो गई नेटवर्थ Today Sports News

[ad_1]

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के जैनिक सिनर को यूएस ओपन 2025 के फाइनल में हराकर अपना चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. ये इस साल तीसरी बार था, जब दोनों ग्रैंडस्लैम खिताब के फाइनल में आमने-सामने थे. इसे जीतने के बाद कार्लोस को इनामी राशि के रूप में पिछले साल की तुलना में करीब 13 करोड़ रुपये अधिक मिले. जानिए अभी कार्लोस की नेटवर्थ कितनी है, उन्हें प्राइज मनी कितनी मिली.

यूएस ओपन 2025 के फाइनल में कार्लोस अल्काराज ने पहला सेट 6-2 से जीता. जैनिक सिनर ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से जीता, तब लगा था कि अगला सेट टक्कर का होगा लेकिन तीसरे सेट में कार्लोस पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने 6-1 से इसे जीतकर चौथे सेट में सिनर को 6-4 से हराया. ये कार्लोस का दूसरा यूएस ओपन खिताब था, इससे पहले वह 2022 में चैंपियन बने थे.

यूएस ओपन 2025 प्राइज मनी

22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज को यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने पर पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक इनामी राशि मिली. यूएस ओपन 2025 के सिंगल में विजेता को इनामी राशि के रूप में 5 मिलियन डॉलर मिले, इसे भारतीय मुद्रा में बदलें तो ये करीब 44 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि पिछले संस्करण के विजेता को 31.74 करोड़ रुपये मिले थे.

यूएस ओपन 2025 के रनर-अप जैनिक सिनर को जो इनामी राशि मिली, वह आईपीएल 2025 में आरसीबी को मिलने वाली राशि से भी अधिक है. सिनर को 22 करोड़ रुपये से अधिक मिले. बता दें कि टूर्नामेंट में महिला सिंगल की विजेता आर्यना सबालेंका को भी जीतने पर 44 करोड़ रुपये ही इनामी राशि मिली है. उन्होंने शनिवार को अमांडा एनिसीमोव को हराकर अपना दूसरा यूएस ओपन खिताब जीता था.

कार्लोस अल्काराज बने नंबर-1 

इस जीत के साथ अल्काराज एटीपी रैंकिंग्स में नंबर-1 बन गए हैं, वह करीब 2 साल बाद इस स्थान पर वापस पहुंचे हैं. यूएस ओपन 2025 का फाइनल हारने के बाद जैनिक सिनर पहले से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

कार्लोस अल्काराज नेटवर्थ

स्पेन के टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये से अधिक है. एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई टेनिस ग्रैंडस्लैम और अन्य टूर्नामेंट की प्राइज मनी से ही होती है.



[ad_2]
कार्लोस अल्काराज को US Open खिताब जीतने पर कितनी मिली प्राइज मनी, अब इतनी हो गई नेटवर्थ

पीएम 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज जारी करे:  AAP प्रधान बोले- दौरा डिजास्टर टूरिज्म न बने; जम्मू व हिमाचल में बाढ़ कैसे आई – Punjab News Chandigarh News Updates

पीएम 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज जारी करे: AAP प्रधान बोले- दौरा डिजास्टर टूरिज्म न बने; जम्मू व हिमाचल में बाढ़ कैसे आई – Punjab News Chandigarh News Updates

Gurugram News: राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार Latest Haryana News