
[ad_1]
इसलिए लाश पर घास-फूंस और झाड़ियां डालीं
सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड स्थिता ड्रेन में शव को ठिकाने लगा दिया था। दोनों जब शव को ड्रेन में फेंककर जाने लगे तो आधा शरीर पानी से बाहर था। किसी को शव न दिखे, इसलिए दोनों ने आसपास पड़ा घास-फूंस और झाड़ियां भी डाल दी। इसकी वजह से शव डालने के तीन दिन बाद कुत्तों के वहां मंडराने पर ही लोगों को इसका पता चल सका।
यह था मामला
भिवानी में महिला के सिर पर यूट्यूब और इंस्टा पर रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली और शव दिनोद रोड गंदे नाले में फेंक दिया। हत्या के 19 दिन बाद 12 अप्रैल को पुलिस ने पति की हत्या करने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का गुनाह भी कबूल लिया है।
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35) की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर के साथ डेढ़ साल से संपर्क में है। आशंका जताई कि दोनों के अवैध संबंध के चलते उसकी पुत्रवधू ने ही उसके बेटे की हत्या की है। सुभाष ने बताया कि 25 मार्च को रवीना घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा किया था।
[ad_2]
कातिल पत्नी रवीना की कहानी: ठिकाने लगाने के बाद लाश पर प्रेमी संग किया था ये घिनौना काम; कुत्तों ने खोल दी पोल