[ad_1]
09जेएनडी18 : डॉ. भीमराव आंबेडकर व कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते बसपा कार्यकर्ता एवं पद
जींद। बहुजन समाज पार्टी की ओर से बुधवार को बहुजन नायक कांशीराम के 18वें महापरिनिर्वाण पर रानी तालाब स्थित डॉ. आंबेडकर चौक पर जिलास्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट एवं बसपा प्रदेश महासचिव देशराज सरोहा ने कांशीराम की नीतियों के बारे में बताया।
एडवोकेट देशराज सरोहा ने कहा कि कांशीराम साहब ने देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों को राजनीति चेतना पैदा करके राजनीति के गुर सिखाए। कांशीराम ने वैज्ञानिक की नौकरी छोड़कर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया। उनके अनुसार राजनीतिक सत्ता की मास्टर चाबी है, के फार्मुले के तहत देश में राष्ट्रीय पार्टी बनाई। देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश में बसपा की चार बार सरकार बनाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल, सुरत सिंह, राजेश मेहन्दिया, द्वारका, सतबीर बड़ोदा, फुलिया, राजेश सिंघाना, राकेश दहिया, राकेश सम्बरवाल, सोमबीर दनोदा, हवा सिंह, राजेंद्र मालवी, महेंद्र सिंह, रमेश, रामेश्वर, हरिकिशन भी मौजूद रहे।
[ad_2]
कांशीराम ने छोड़ दी थी वैज्ञानिक की नौकरी : सरोहा