[ad_1]
Last Updated:
Movies Release On Dussehra: इस बार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती होने के साथ-साथ देश में दशहरा भी होगा. दशहरा को लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं. जबकि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में अहम योगदान निभाया. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया. लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री रहते भारत ने 1965 का युद्ध पाकिस्तान से जीता था.
दशहरा, लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कई बड़ी और मच अवेटेड फिल्में रिजी हो रही हैं. यहां हम आपको 2 अक्टूबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों को आप फैमिली के साथ देख सकते हैं. (फिल्म पोस्टर)

कांतारा : चैप्टर 1 :- यह ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इसमें एक योद्धा की कहानी है, जो ग्रामीणों को एक क्रूर राजा के अत्याचार से बचाता है. इसमें दक्षिण भारतीय संस्कृति और उसकी लोक कथाओं की गाथा दिखाई देगी. इसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. (फिल्म पोस्टर)

‘कांतारा चैप्टर 1’ में रुक्मिणी वसंत उनके अपोजिट दिखाई देंगी. वह इस फिल्म में राजकुमारी कनकवती के किरदार में दिखाई देंगी. इस फिल्म में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक गाना भी है. (फिल्म पोस्टर)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी :- यह एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसकी कहानी रोहित सर्राफ (विक्रम) और सान्या मल्होत्रा (अनन्या) की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी हैं. वे इस शादी को रोकने की कोशिश करते दिखाई देंगे. (फिल्म पोस्टर)

निक्का जैलदार 4 :- पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा ‘निक्का जैलदार 4’ लोगों को हंसाने आ रही है. इसमें पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क और सोनम बाजवा लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में एक शराब से नफरत करने वाले लड़के और शराब की शौकीन लड़की की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में निर्मल ऋषि, निशा बानो और सुखी चहल जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म को सिमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. (फिल्म पोस्टर)

वड़ापाव:- यह एक मराठी फिल्म है. इस फिल्म में प्रसाद ओक, सविता प्रभुणे, अभिनव बेर्डे, गौरी नलावडे और रसिका वेंगुर्लेकर जैसे कलाकार हैं. इसमें एक प्रेम कहानी है, जिसमें जोड़े को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह प्रसाद ओक की 100वीं मराठी फिल्म है. (फिल्म पोस्टर)
[ad_2]
‘कांतारा चैप्टर 1’ ही नहीं, दशहरा पर रिलीज होंगी 3 और फिल्में, एक मूवी का चौथा सीक्वल धमाल मचाने को तैयार



