कांग्रेस राज में दिल्ली में फाइनल थीं होती नौकरियां : ग्रोवर


रोहतक। भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का कहना है कि कांग्रेस राज में नौकरियां दिल्ली में फाइनल होती थी, जबकि भाजपा ने 36 बिरादरी को मेरिट के आधार पर नौकरियां दीं। वे रविवार को सेक्टर-दो में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख 4 हजार से अधिक नौकरी दे चुकी है। आने वाले समय में 60 हजार से अधिक नौकरियां देने की तैयारी चल रही है। पिछले 9 साल में ऐसे परिवारों के बच्चों को नौकरियां मिली हैं, जिन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आज प्रदेश में सरकारी कामकाज ऑनलाइन हो गया है, जिससे पारदर्शिता आई है। वहीं, पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश नांदल ने कहा है कि लोगों को अंतरात्मा से सोचना चाहिए कि पीएम मोदी ने ऐसे फैसले लिए है, जिनके बारे में कांग्रेस कभी साहस नहीं कर पाई। कार्यक्रम आयोजक शीलू नांदल ने सेक्टर 1, सेक्टर 2 और सेक्टर 14 की समस्याएं भी पूर्व मंत्री के सामने रखी। ग्रोवर ने कहा कि सेक्टरों में जल्द ही सड़कों, पानी निकासी और सीवरेज की सफाई के कार्य चालू हो जाएगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक सहगल, प्रभारी अजय निझावन, प्रधान पवन आहूजा, पहलवान रणबीर नांदल, सुनील फोगाट, पंडित रमेश अत्रि व उमेश शर्मा भी मौजूद रहे। उधर, ग्रोवर ने मोखरा में ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही शनिवार रात को झज्जर रोड पर आधुनिक तकनीक से की जा रही नाले की सफाई का जायजा लिया।

.


What do you think?

Chandigarh: महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चल रही कवायद पर… एक भी थाने की एसएचओ महिला नहीं

Rajasthan: गहलोत का पायलट पर निशाना, बोले- आलाकमान इतना कमजोर नहीं कि नेता को मनाने के लिए पद ऑफर करने लगे