“_id”:”66e27181067498660809ffe7″,”slug”:”rebellion-congress-former-minister-sampat-called-meeting-prem-malik-naresh-yadav-announced-to-independents-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कांग्रेस में बगावत शुरू:प्रेम मलिक व नरेश यादव ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान, पूर्व मंत्री संपत ने बुलाई बैठक”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 12 Sep 2024 10:25 AM IST
कांग्रेस की टिकट का इंतजार कर रही पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने अभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। सावित्री जिदंल की कोठी समर्थक पहुंचना शुरु हो गए हैं।
सांकेतिक फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
टिकट वितरण के साथ ही कांग्रेस में भी बगावत हो शुरु हो गई है। नलवा विधानसभा से टिकट मांग रहे पूर्व मंत्री संपत सिंह ने समर्थकों की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर से हांसी से टिकट के दावेदार प्रेम मलिक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए नरेश यादव ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यह तीनों नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं।
Trending Videos
कांग्रेस की टिकट का इंतजार कर रही पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने अभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। सावित्री जिदंल की कोठी समर्थक पहुंचना शुरु हो गए हैं। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। पहुंचे हैं। उनके समर्थक चुनाव के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के निर्वतमान मेयर गौतम सरदाना आज दोपहर 12 बजे नामांकन करेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी भी आज नामांकन करेंगे। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा नामांकन कराने पहुंचेंगे।
कांग्रेस में बगावत शुरू:प्रेम मलिक व नरेश यादव ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान, पूर्व मंत्री संपत ने बुलाई बैठक