[ad_1]
विस्तार
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीपीएस व तीन बार के विधायक रामकिशन फौजी की टिकट कटने की सोशल मीडिया पर चल रहीं चर्चाओं के बीच गहमागहमी बढ़ गई है। इस मसले पर फौजी के निवास पर हुई महापंचायत में समर्थकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 8 सितंबर को दिल्ली कूच कर हाईकमान से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बारे में चर्चा करेंगे। फौजी समर्थकों ने एक सुर में कहा कि अगर बवानीखेड़ा हलका से पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार को लाती है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
महापंचायत में बवानीखेड़ा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा, पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में रामकिशन फौजी व उनके कार्यकर्ताओं की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि रामकिशन फौजी बवानीखेड़ा से बहुत ही कम अंतर से दो बार हार हुई है।
ऐसे में रामकिशन फौजी के पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उनकी टिकट पर संशय होना कार्यकर्ताओं के बीच रोष का विषय है। इस दौरान सभी फौजी समर्थकों ने एक सुर में कहा कि रविवार को हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अपने भोजन, वस्त्र व रहने की व्यवस्था के साथ दिल्ली कूच करेंगे। पार्टी हाईकमान से रामकिशन फौजी के लिए टिकट लेकर ही लौटेंगे।
[ad_2]
कांग्रेस में बगावती तेवर: रामकिशन फौजी के समर्थक बोले- बवानीखेड़ा से बाहरी प्रत्याशी को उतारा तो होगा विरोध