in

कांग्रेस प्रभारी आज दिल्ली में विधायकों से करेंगे मीटिंग: बजट सेशन को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, सेशन के समय को बताया था छोटा – Punjab News Chandigarh News Updates

कांग्रेस प्रभारी आज दिल्ली में विधायकों से करेंगे मीटिंग:  बजट सेशन को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, सेशन के समय को बताया था छोटा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब कांग्रेस के विधायक भूपेश बघेल आज पंजाब के विधायकों से मीटिंग करेंगे।

#

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बाद आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व नव नियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल विधायकों से मीटिंग करेंगे। मीटिंग दिल्ली में संपन्न होगी। इसमें 21 मार्च से शुरू होने वाले पंजाब के बजट सेशन को लेकर स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी। इसके अलाव

.

कांग्रेस के 16 विधायक, दो निलंबित

पंजाब में कांग्रेस इस समय पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है। कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं। हालांकि कांग्रेस ने अपने दो विधायक विक्रम चौधरी और संदीप जाखड़ को निलंबित कर रखा है। पार्टी नेताओं की माने तो दिल्ली बुलाए गए नेताओं को अपने सुझाव लाने के लिए कहा गया है। हालांकि इससे पहले एक बार प्रभारी सभी विधायकों व सीनियर नेताओं से मीटिंग कर चुके हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस की मीटिंग दिल्ली होने पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी AAP जरूर सवाल उठा रही है।

#

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी ने मीटिंग को लेकर शेयर की जानकारी।

सीनियर नेताओं से पांच घंटे की थी मीटिंग

चार दिन पहले भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं से दिल्ली में पांच घंटे मीटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से दावा किया था कि पंजाब में कांग्रेस वैसे मजबूत है। लेकिन उसे माइक्रो मैनेजमेंट की जरूरत है। इस मामले में सभी नेताओं से सहमति जताई ।अगली मीटिंग में पंजाब के मुद्दों को लेकर एजेंडा तैयार कर जाएंगे।

सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। इन मुद्दों को लेकर अब बूथ स्तर पर जाएंगे। बूथ स्तर पर कमेटियां बनाएंगे उसके बाद पंजाब के किसानों, युवाओं, महिलाओं और दलितों के मुद्दों की लड़ाई लडेंगे। इन सब चीजो ंको लेकर जनता के बीच जाएंगे और रणनीति बनाएंगे। हालांकि उन्होंने पंजाब सरकार के 21 से 28 मार्च तक चलने वाले बजट सेशन की अवधि को कम बताकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

[ad_2]
कांग्रेस प्रभारी आज दिल्ली में विधायकों से करेंगे मीटिंग: बजट सेशन को लेकर बनाएंगे स्ट्रेटजी, सेशन के समय को बताया था छोटा – Punjab News

Trump warns Iran of ’consequences’, vows to hold it responsible for further Houthi attacks Today World News

Trump warns Iran of ’consequences’, vows to hold it responsible for further Houthi attacks Today World News

Trump says he’s ending Secret Service protection for Biden’s adult children  Today World News

Trump says he’s ending Secret Service protection for Biden’s adult children Today World News