कांग्रेस ने फिर उठाई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, प्रदेशभर में ‘सत्याग्रह’ प्रदर्शन


जयपुर : भारतीय सेनाओं में भर्ती की नई योजना अग्निपथ (agnipath recruitment scheme) के विरोध में शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। सत्याग्रह के रूप में कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा स्तर पर विरोध जताया। कांग्रेस प्रदेशाध्य गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) की अगुवाई में सीकर के लक्ष्मणगढ़ में विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना एवं जल सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के युवाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई है जिससे उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सड़कों पर आंदोलनरत है। प्रदेश में भी राहुल गांधी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सत्याग्रह का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। इसमें क्षेत्रीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित प्रमुख कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करते हुए जनता पर निर्णय थोपने का कार्य

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘केन्द्र की मोदी सरकार बिना किसी से चर्चा किए संसद एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करते हुए जनता पर निर्णय थोपने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मोदी सरकार ने नोटबंदी एवं गलत तरीके से जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में पहुंचाने का कार्य किया।’

उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार ने बिना किसी से चर्चा किए तीन काले कृषि कानून देश पर थोप दिए थे। जिसके परिणामस्वरूप 15 माह तक किसानों को सडक़ों पर बैठकर आंदोलन करना पड़ा। 700 से अधिक किसानों की शहादत हुई, जिसके पश्चात् केन्द्र सरकार को तीनों काले कृषि कानून देश से माफी मांगते हुए वापस लेने पड़े।’
‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ कांग्रेस 27 जून को उतरेगी सड़कों पर, 200 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन
सरकार को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी

उन्होंने कहा कि ‘केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम है। साथ ही उन युवाओं जो देश के लिए जान न्यौछावर करने का जज्बा रखते हुए सीमाओं की सुरक्षा करने का सपना देख रहे थे, उनके हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता करने वाली इस अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। केन्द्र सरकार को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी।’

Sachin Pilot Speech on Agnipath: योजना सरकार लाई, बचाव में उतार दिए फौजी…मोदी सरकार पर भड़के सचिन पायलट

.


What do you think?

2022 Mahindra Scorpio-N SUV भारत में लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू

शीर्ष 5 विशेषताएं 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में टोयोटा फॉर्च्यूनर नहीं है