in

कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ तीन बार की CM के बेटे तो अवध ओझा के खिलाफ इस दिग्गज को दिया टिकट Politics & News

कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ तीन बार की CM के बेटे तो अवध ओझा के खिलाफ इस दिग्गज को दिया टिकट Politics & News

[ad_1]

AAP-Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने भी गुरुवार (12 दिसंबर, 2024) को अपने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने भी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं, जहां पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सीधी लड़ाई है. इन में सबसे बड़ी सीट है नई दिल्ली की. यहां पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन बार की सीएम रहीं शीला दीक्षित  के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में उतरें हैं.  

दिल्ली चुनाव को लेकर पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है, लेकिन इन अटकलों के बीच अरविंद केजरीवाल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है. बीते रोज बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को ये खबर सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी चुनाव में 15 सीटें कांग्रेस को देने पर सोच विचार कर रही है मगर केजरीवाल के एक एक्स पोस्ट ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

कांग्रेस ने भी 21 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

कांग्रेस ने भी गुरुवार को 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें से नरेला सीट पर अरुणा कुमारी मैदान में उतरीं हैं तो वहीं इस सीट पर आप से दिनेश भारद्वाज चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आदर्श नगर विधानसभा सीट की बाक करें तो यहां पर आप से मुकेश गोयल चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से शिवांक सिंघल मैदान में हैं. चांदनी चौक सीट पर आप से पुनारदीप सिंह सवहनी और कांग्रेस से मुदित अग्रवाल है. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आप से अवध ओझा मैदान में उतरें हैं और कांग्रेस से उनको टक्कर देने के लिए अनिल चौधरी. मुस्तफाबाद सीट से आप के टिकट पर आदिल अहमद खान लड़ रहे हैं को कांग3ेस से अली मेहंदी. छतरपुर सीट पर आप से ब्रह्मा सिंह तंवर मैदान में हैं को वहीं कांग्रेस से राजिंदर तंवर चुनाव लड़ रहे हैं. सीलमपुर विधानसभा सीट पर आप से जुबैर चौधरी तो वहीं कांग्रेस से अब्दुल मैदान में रहमान आमने सामने हैं.   

24 उम्मीदवारों के टिकट काटे

आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बात करें 2020 के चुनावों की तो 27 सीटों पर आप थी और इस बार पार्टी ने 27 में से 24 उम्मीदवारों के यानी की 89 फीसदी टिकट काटे हैं. आप ने पहले 21 नवंबर को 11 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित की थी. 

क्या बोले राघव चड्ढा? 

वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने भी कांग्रेस और आप के गठबंधन की खबरों को निराधार बताते हुए कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने संगठन की ताकत और राजनीतिक बलबूते पर लड़ेगी. गठबंधन की खबरे निराधार हैं. आम आदमी पार्टी पिछले तीन चुनावों को अपने बलबूते पर लड़ती, जीतती और सरकार बना उसे चलाती आई है. 

यह भी पढ़ें- One Nation One Election: ‘दिल्ली की तानाशाही सनक के आगे नहीं झुकेगा बंगाल’, वन नेशन – वन इलेक्शन पर केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी

[ad_2]
कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ तीन बार की CM के बेटे तो अवध ओझा के खिलाफ इस दिग्गज को दिया टिकट

Myntra के साथ हुआ बड़ा स्कैम, हैकर्स ने लूटे करोड़ों – India TV Hindi Today Tech News

Myntra के साथ हुआ बड़ा स्कैम, हैकर्स ने लूटे करोड़ों – India TV Hindi Today Tech News

आग की लपटों में घिरा तमिलनाडु का प्राइवेट हॉस्पिटल, 7 लोगों की मौत, 100 से अधिक मरीज  – India TV Hindi Politics & News

आग की लपटों में घिरा तमिलनाडु का प्राइवेट हॉस्पिटल, 7 लोगों की मौत, 100 से अधिक मरीज – India TV Hindi Politics & News