in

कांग्रेस नेता ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर को किया शेयर, केस हुआ दर्ज – India TV Hindi Politics & News

कांग्रेस नेता ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर को किया शेयर, केस हुआ दर्ज – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कांग्रेस नेता मुजामिल अत्तर

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल कांग्रेस नेता मुजामिल अत्तर पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरें लगाकर भड़काऊ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आरोपी कांग्रेसी नेता बेलगावी के आजाद नगर का रहने वाला है। बीते दिनों मुजामिल अत्तर ने इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ पोस्ट को शेयर किया था। इसमें कांग्रेस नेता ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाप हैं तुम्हारे, भूलना मत।’ 

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पोस्ट में हिंदी फिल्म अग्निपथ के एक एग्रेसिव क्लिप भी शामिल किया गया है जिसमें लाइन थी, ‘ज्वाला सी जलती है।’ इस मामले में केस दर्ज होने के तुरंत बाद आरोपी ने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को हटा लिया। बता दें कि इस मामले की शिकायत बेलगावी मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। दरअसल असल पोस्ट को किसी और व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। हालांकि इंस्टाग्राम पर रीशेयर का फीचर होता है, जिसका इस्तेमाल कर कांग्रेस नेता ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर को अपने स्टेटस में शेयर किया था। हालांकि कैप्शन कांग्रेस नेता द्वारा लिखी गई है।

औरंगजेब के नाम पर छिड़ा बवाल

दरअसल फिल्म छावा जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही औरंगजेब के नाम पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि ऐसा नहीं कि पहले औरंगजेब के नाम पर विवाद नहीं होता था। लेकिन फिल्म छावा में औरंगजेब की क्रूरता को देखने के बाद देशभर में लोगों में औरंगजेब को लेकर बातें तेज हो गई हैं। ऐसे में बीते दिनों औरंगजेब की कब्र को हटाने के मामले में भी नागपुर में हिंसा देखने को मिली थी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और फिलहाल इस मामले की जांच अब भी जारी है। इसी तरह देशभर में औरंगजेब के नाम पर सोशल मीडिया पर तमाम चीजें शेयर की जा रही हैं। 

Latest India News



[ad_2]
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर को किया शेयर, केस हुआ दर्ज – India TV Hindi

YSRCP, CPI(M) oppose A.P. govt.’s decision to allocate Harbour Park land in Vizag to LuLu Group  Business News & Hub

YSRCP, CPI(M) oppose A.P. govt.’s decision to allocate Harbour Park land in Vizag to LuLu Group Business News & Hub

Sirsa News: 25 करोड़ की हेरोइन मामले में दुबई से मलयेशिया पहुंचा सरगना Latest Haryana News

Sirsa News: 25 करोड़ की हेरोइन मामले में दुबई से मलयेशिया पहुंचा सरगना Latest Haryana News