in

‘कांग्रेस और TMC खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दें’, खेल मंत्री का बयान – India TV Hindi Politics & News

‘कांग्रेस और TMC खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दें’, खेल मंत्री का बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
रोहित शर्मा के मामले पर खेल मंत्री का बयान।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी बताया था। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन किया। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने रोहित शर्मा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पर हमला किया था। भाजपा ने इस बयान को बॉडी शेमिंग बताया था। इस मामले पर अब भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नाराजगी जाहिर की है। खेल मंत्री ने कांग्रेस और तृणमूल से कहा है कि वह खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दे।

क्या बोले मंडाविया ?

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- “कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, जिसमें बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना शामिल है, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की उस कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।”

क्या बोले थे कांग्रेस और TMC के नेता?

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर X पर लिखा- “रोहित शर्मा  एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।” कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं। वहीं, सौगत रॉय ने कहा- “कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है…रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।”

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी से नाराज हुए योगराज सिंह, कहा- उन्हें शर्म आनी चाहिए

TMC ने किया रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहने का समर्थन, सौगत रॉय बोले- उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए

Latest India News



[ad_2]
‘कांग्रेस और TMC खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दें’, खेल मंत्री का बयान – India TV Hindi

Canada’s retaliatory tariffs on U.S. goods to start Tuesday, PM Trudeau says Today World News

Canada’s retaliatory tariffs on U.S. goods to start Tuesday, PM Trudeau says Today World News

लिवर का फैट हो जाएगा छूमंतर, हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे करें ये काम Health Updates

लिवर का फैट हो जाएगा छूमंतर, हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे करें ये काम Health Updates