कहीं तीन पीढ़ी तो किसी ने तीसरी पीढ़ी के साथ किया मतदान


ख़बर सुनें

करनाल/निसिंग। हर कोई मतोत्सव के चुनावी यज्ञ में आहुति डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचा और दिल खोलकर मतदान किया। ज्यादातर लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। कोई तीसरी तीसरी पीढ़ी संग मतदान करने पहुंचा तो कहीं तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला। दिल और जुबान पर सभी के एक ही बात थी कि हमारा वोट देश के लिए है, देेश और शहर की उन्नति करे, इसीलिए पूरे परिवार को साथ ले मतदान करने आए हैं। ब्यूरो
तीन नंबर बूथ पर तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
निसिंग के ब्रह्मानंद स्कूल में बने बूथ नंबर-3 पर तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने पहुंची। एक्सचेंज वाली गली निवासी 70 वर्षीय रामकली अपनी बहू 44 वर्षीय रजनी और पोती भावना के साथ वोट डालने पहुंची। तीनों ने एक साथ मतदान करते हुए खुशी जाहिर की। पोती भावना ने पहली बार मतदान किया। मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली भावना मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बेहद प्रसन्न दिखाई दी। उसने अन्य युवाओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
पोते का हाथ पकड़ बूथ तक पहुंचे बुजुर्ग लाल मोहन
निसिंग के बूथ नंबर तीन पर ब्रह्मानंद कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय लाल मोहन अपने पौते के साथ मतदान करने पहुंचे। पोता दादा का हाथ पकड़कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाया। इसके बाद अंदर जाकर उन्होंने एक साथ वोट डाला। उन्होंने बताया कि देश के विकास को लेकर उन्होंने मतदान किया है। शहर में भी अच्छी सरकार बने और लोगों के हित में कार्य करे। हर शहर में विकास हो तो देश उन्नति करेगा।

करनाल/निसिंग। हर कोई मतोत्सव के चुनावी यज्ञ में आहुति डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचा और दिल खोलकर मतदान किया। ज्यादातर लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। कोई तीसरी तीसरी पीढ़ी संग मतदान करने पहुंचा तो कहीं तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला। दिल और जुबान पर सभी के एक ही बात थी कि हमारा वोट देश के लिए है, देेश और शहर की उन्नति करे, इसीलिए पूरे परिवार को साथ ले मतदान करने आए हैं। ब्यूरो

तीन नंबर बूथ पर तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

निसिंग के ब्रह्मानंद स्कूल में बने बूथ नंबर-3 पर तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने पहुंची। एक्सचेंज वाली गली निवासी 70 वर्षीय रामकली अपनी बहू 44 वर्षीय रजनी और पोती भावना के साथ वोट डालने पहुंची। तीनों ने एक साथ मतदान करते हुए खुशी जाहिर की। पोती भावना ने पहली बार मतदान किया। मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली भावना मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बेहद प्रसन्न दिखाई दी। उसने अन्य युवाओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

पोते का हाथ पकड़ बूथ तक पहुंचे बुजुर्ग लाल मोहन

निसिंग के बूथ नंबर तीन पर ब्रह्मानंद कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय लाल मोहन अपने पौते के साथ मतदान करने पहुंचे। पोता दादा का हाथ पकड़कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाया। इसके बाद अंदर जाकर उन्होंने एक साथ वोट डाला। उन्होंने बताया कि देश के विकास को लेकर उन्होंने मतदान किया है। शहर में भी अच्छी सरकार बने और लोगों के हित में कार्य करे। हर शहर में विकास हो तो देश उन्नति करेगा।

.


What do you think?

निसिंग के बूथ नंबर दो पर सर्वाधिक, असंध के बूथ 12 पर सबसे कम पोलिंग

निकाय चुनाव : ऐलनाबाद में 73.1 फीसदी मतदान