वी केयर फॉर यू… यह टैग चंडीगढ़ पुलिस का है। शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति अपने सख्त रवैये के लिए चंडीगढ़ पुलिस जानी जाती है। लेकिन इस बार शायद पुलिस सो रही थी। क्योंकि चंडीगढ़ की सड़कों पर एक बार फिर कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम हुड़दंग मचाया गया। मामला बुड़ैल जेल से रिहा हुए एक युवक से जुड़ा है, जिसका नाम परमात्मा उर्फ बटिष्टा बताया जा रहा है। जेल से युवक की रिहाई के बाद जश्न मनाया गया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
जश्न तो ठीक लेकिन ट्रैफिक नियमों और कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। कई युवक दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चल रहे थे। वहीं एक कार में जेल से रिहा होने वाला युवक बटिष्टा भी गाड़ी से बाहर निकल कर समर्थकों के साथ नाच रहा है। शहर की सड़कों से गुजरी यह बाइक और कार रैली को हर कोई देखता रह गया, लेकिन पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई। युवकों ने उड़दंग मचाते हुए ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बाइक पर तीन-तीन युवक सवार हैं। कईयों ने तो हेलमेट भी नहीं पहने हुए हैं। वहीं चलती कारों की खिड़कियों से युवक बाहर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। खुद बटिष्टा भी एक कार की विंडो से बाहर निकलकर हाथ खड़े कर नाच रहा है। रैली के दौरान हरियाणवी गाने तेज आवाज में बज रहे हैं।
#
अब बड़ा सवाल यह है कि शहर की हर लाइट पर चालान काटने वाली चंडीगढ़ पुलिस आखिर इस वक्त कहां थी जब यह पूरी रैली बिना रोकटोक के शहर भर में घूम रही थी। क्या पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। देर शाम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
[ad_2]
कहां है चंडीगढ़ पुलिस?: जेल से छूटा युवक… बटिष्टा के लिए सड़कों पर रैली, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, पुलिस बेखबर