in

कश्मीर जाना होगा आसान! दिल्ली से 13 घंटे में सीधे श्रीनगर, जल्द शुरू होगी वंदे भारत – India TV Hindi Politics & News

कश्मीर जाना होगा आसान! दिल्ली से 13 घंटे में सीधे श्रीनगर, जल्द शुरू होगी वंदे भारत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/INDIA TV
दिल्ली से सीधे कनेक्ट होगा श्रीनगर।

रेलवे की ओर से भारत के विभिन्न क्षेत्रों को कश्मीर घाटी से जोड़ने के लिए बीते लंबे समय से कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। नए साल में देश के लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। दिल्ली से श्रीनगर को सीधा जोड़ने वाली रेल लाइन जनवरी में शुरू होने की संभावना है। इस रूट पर वंदे भारत जैसी ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर ट्रायल जारी है।

पीएम मोदी करेंगे सफर

जानकारी के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करेंगे। जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन वाले दिन पीएम मोदी ट्रेन में यात्रा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी 2025 को वंदे भारत श्रीनगर-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

32 सालों से चल रहा था काम

कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट पर पिछले 32 सालों से काम हो रहा है। इस बीच रेलवे को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को चीर कर टनल और ट्रैक बनाने जैसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं इस ट्रैक पर दुनिया का सबसे खूबसूरत और ऊंचा चिनाब पुल बनाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन यह सब रेलवे ने मुमकिन कर दिखाया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी।

5 ट्रेनों की सौगात देंगे पीएम

इतना ही नहीं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जनवरी में 5 नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली 5 नई ट्रेन लॉन्च करेंगे। ये ट्रेनें नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ बनी है। ये ट्रेनें कश्मीर के मौसम को ध्यान मे रखते हुए ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम से भी लैस होंगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में और सताएगी सर्दी, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? UP-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए खास अलर्ट

दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली 5 नई आधुनिक ट्रेनें होंगी शुरू, PM मोदी देंगे सौगात

 

Latest India News



[ad_2]
कश्मीर जाना होगा आसान! दिल्ली से 13 घंटे में सीधे श्रीनगर, जल्द शुरू होगी वंदे भारत – India TV Hindi

विनोद कांबली का अस्पताल से डांस करते हुए वीडियो वायरल:  चक दे इंडिया गाने पर थिरके; 21 दिसंबर से हैं एडमिट Today Sports News

विनोद कांबली का अस्पताल से डांस करते हुए वीडियो वायरल: चक दे इंडिया गाने पर थिरके; 21 दिसंबर से हैं एडमिट Today Sports News

Shooting at NYC store wounds 6, including a mom and her 12-year-old daughter Today World News

Shooting at NYC store wounds 6, including a mom and her 12-year-old daughter Today World News