in

कश्मीर और केरल के बाद एक अब सिनेमाघरों में आ रही ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ – India TV Hindi Latest Entertainment News

कश्मीर और केरल के बाद एक अब सिनेमाघरों में आ रही ‘ज्ञानवापी फाइल्स’  – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
ज्ञानवापी फाइल्स

कश्मीर फाइल्स और केरला फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। साथ ही अपनी कहानी से लोगों को झकझोर कर रख दिया था। अब इसी तर्ज पर एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम है ‘ज्ञानवापी फाइल्स’। फिल्म का पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में विजय राज कन्हैया लाल टेलर के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित है और विजय राज ने मुख्य भूमिका निभाई है। ज्ञानवापी फाइल्स 27 जून को सिनेमाघरों में आएगी।

#

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, ‘उस कहानी के गवाह बनें जिसे बताया जाना चाहिए, ज्ञानवापीफाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी। 27 जून को सिनेमाघरों में।’ जून 2022 में कन्हैया लाल की उदयपुर में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हमलावरों ने बाद में अपराध कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेने के लिए किया गया था। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था जिसके कारण व्यापक विरोध हुआ था। 

विजय राज की एक्टिंग का दिखेगा जादू

बॉलीवुड के धांसू एक्टर विजय राज कन्हैया लाल के किरदार में नजर आने वाले हैं। विजय राज ने 1999 में भोपाल एक्सप्रेस से अपने करियर की शुरुआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें सफलता तब मिली जब उन्होंने 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग में दुबेजी की भूमिका निभाई। राज ने रन (2004) और धमाल (2007) में अपनी हास्य भूमिका के लिए पहचान हासिल की। ​​उन्हें देल्ही बेली और डेढ़ इश्किया में गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है साथ ही अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में स्त्री (2018), जोया अख्तर की गली बॉय, लूटकेस, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी शामिल हैं। 2014 में उन्होंने क्या दिल्ली क्या लाहौर से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया था। अब विजय राज को कन्हैया लाल टेलर के किरदार में स्क्रीन पर देखा जाएगा। 

Latest Bollywood News



[ad_2]
कश्मीर और केरल के बाद एक अब सिनेमाघरों में आ रही ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ – India TV Hindi

Delhi HC expresses concern over infighting in sporting federations Today Sports News

Delhi HC expresses concern over infighting in sporting federations Today Sports News

वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, लोकसभा में फाड़ी बिल की कॉपी – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, लोकसभा में फाड़ी बिल की कॉपी – India TV Hindi Politics & News