in

कविता कौशिक ने की विवेक ओबेरॉय की तारीफ, सलमान खान विवाद पर लिखा- ‘महिला के लिए आवाज उठाई लेकिन…’ Latest Entertainment News

कविता कौशिक ने की विवेक ओबेरॉय की तारीफ, सलमान खान विवाद पर लिखा- ‘महिला के लिए आवाज उठाई लेकिन…’ Latest Entertainment News


नई दिल्ली: सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच विवाद काफी पुराना है, जिसकी वजह से विवेक ओबेरॉय को निजी जिंदगी के साथ-साथ करियर में काफी कुछ सहना पड़ा था. टेलीविजन शो ‘एफआईआर’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अब विवेक ओबेरॉय का समर्थन किया है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने एक पोस्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें यूजर ने विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपए बताई थी.

कविता कौशिक ने पोस्ट में लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर, महिला के लिए आवाज उठाई और सबसे बड़ा सच बोलने की वजह से संघर्ष किया… लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग से प्रभावित हैं.’ सलमान के लिए कविता की कड़वाहट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में उनकी मौजूदगी के वक्त उपजी थी, जहां सुपरस्टार ने उन्हें रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को परेशान करने के लिए फटकार लगाई थी.

(फोटो साभार: X@Iamkavitak)

विवेक ओबेरॉय ने जब सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
विवेक ने 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि सलमान खान ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की वजह से धमकाया था. सलमान के साथ झगड़ा विवेक को भारी पड़ गया. सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने विवेक ओबेरॉय से फिल्में छीनने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था. बाद में, विवेक ने एक इवेंट में सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी. मगर उनके बीच कभी रिश्ते सामान्य नहीं हुए. विवेक ओबेरॉय ने जब बिश्नोई समाज के बीच जाकर उनके काम की तारीफ की थी, तब इसे सलमान खान के खिलाफ उनके एक्शन के तौर पर देखा गया था. इस बीच, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें भी उड़ रही हैं.

Tags: Salman khan, Vivek oberoi


कविता कौशिक ने की विवेक ओबेरॉय की तारीफ, सलमान खान विवाद पर लिखा- ‘महिला के लिए आवाज उठाई लेकिन…’

Hamas, Fatah agree to create joint committee to run post-war Gaza Today World News

Hamas, Fatah agree to create joint committee to run post-war Gaza Today World News

वक्फ बोर्ड, सनातन बोर्ड और बांग्लादेश पर छिड़ी बहस, बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

वक्फ बोर्ड, सनातन बोर्ड और बांग्लादेश पर छिड़ी बहस, बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News