in

कल लॉन्च होगा वॉटरप्रूफ रेटिंग वाला Motorola Edge 50 Neo, पांच साल मिलेगा ओएस अपडेट Today Tech News

[ad_1]

मोटोरोला का मजबूत और खूबसूरत लुक वाला 5G फोन ‘Motorola Edge 50 Neo’ कल यानी 16 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। देखें कीमत और फीचर्स

मोटोरोला का मजबूत और खूबसूरत लुक वाला 5G फोन ‘Motorola Edge 50 Neo’ कल यानी 16 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, जिससे पता चलता है कि फोन को लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। माइक्रोसाइट फोन के कई खास फीचर्स का भी खुलासा करती है जैसे कि यह IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आएगा और इसमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। फोन यूरोपीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है और कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट, ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होगा। फोन में क्या-क्या मिलता है और कितनी हो सकती है कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

चार कलर में आएगा फोन

मोटोरोला एज 50 नियो को भारत में 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह देश में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन की माइक्रोसाइट पर “1 घंटे की फ्लैश सेल” को भी टीज किया गया है।

motorola edge 50 neo

मोटोरोला का दावा है कि एज 50 नियो देश में पैनटोन-क्यूरेटेड कलर्स और वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। फोन को चार कलर ऑप्शन- ग्रिसेल, लैटे, नॉटिकल ब्लू और पॉइंसियाना में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:खुल गया iPhone 16 का सीक्रेट, खुद कंपनी ने बताया किस मॉडल में कितनी रैम

Motorola Edge 50 Neo के बेसिक स्पेसिफिकेशन

motorola edge 50 neo

पानी में काम करेगा, गिरने पर भी नहीं टूटेगा

मोटोरोला एज 50 नियो MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा और काफी मजबूत होगा। कंपनी का कहना है कि अचानक गिरने पर फोन टूटेगा नहीं और यह एक्सट्रीम टेम्परेचर कंडीशन झेलने में सक्षम है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे पता चलता है कि फोन पानी में भी काम कर सकता है। फोन शॉक और वाइब्रेशन के साथ-साथ फ्रीज प्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ आएगा।

ये भी पढ़े:शाओमी, रेडमी और पोको के 17 स्मार्टफोन में आया नया अपडेट, लिस्ट में देखें नाम

पांच साल तक मिलेगा सॉफ्टवेयर सपोर्ट

यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ आएगा। मोटोरोला फोन पर पांच साल के ओएस अपग्रेड के साथ-साथ पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान करेगी। मोटोरोला एज 50 नियो फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के अनुसार, यह एआई स्टाइल सिंक और एआई मैजिक कैनवस जैसे जेनरेटिव मोटो एआई फीचर्स से लैस होगा।

motorola edge 50 neo

फोन में सोनी लेंस के साथ 50MP कैमरा

फोन में 120 हर्ट्ज LTPO एडाप्टिव डिस्प्ले होगा जिसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल, SGS आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी लिटिया 700C मेन सेंसर होगा। इसमें 3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सेल के टेलीफोटो कैमरा लेंस भी मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग, हैवी रैम और तगड़ी बैटरी

माइक्रोसाइट के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4310mAh की बैटरी और 8GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें स्मार्ट कनेक्ट और फैमिली स्पेस, मोटो कनेक्ट और मोटो सिक्योर जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

यूरोप में इतनी है फोन की कीमत

मोटोरोला एज 50 नियो का ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, डोल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स और 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4310mAh की बैटरी के साथ आता है। चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में इसकी कीमत EUR 499 (लगभग 46,000 रुपये) है।

[ad_2]
कल लॉन्च होगा वॉटरप्रूफ रेटिंग वाला Motorola Edge 50 Neo, पांच साल मिलेगा ओएस अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से ईशान की वापसी संभव: पंत नहीं खेलेंगे तो विचार होगा; बुमराह-सिराज, गिल को आराम देंगे सिलेक्टर्स Today Sports News

Jio लाया धमाकेदार ऑफर, फ्री में दे रहा 365 दिन वाला रिचार्ज, बस करना होगा यह काम – India TV Hindi Today Tech News