in

कल पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल Today Sports News

कल पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल Today Sports News

[ad_1]

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मैच का समय आ गया है, जो 2 अगस्त को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था, दूसरी ओर पाकिस्तान को बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में जगह मिली थी. दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, ऐसे में पॉइंट्स टेबल में बेहतर पोजीशन के चलते पाकिस्तान को फाइनल में जगह दी गई. इससे पहले पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल शुरू हो, उससे पहले प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सारी डिटेल्स जान लीजिए.

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका फाइनल: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मैच 2 अगस्त को बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा. भारतीय फैंस WCL 2025 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्लीकेशन और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में विशेष रूप से एबी डिविलियर्स पर सबकी नजरें टिकी होंगी. डिविलियर्स अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक 311 रन बनाए हैं. वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार जेजे स्मट्स भी चर्चा का केंद्र बने होंगे, जो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन (181) बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान चैंपियंस टीम पर नजर डालें तो वो अपनी गेंदबाजी के दम पर फाइनल जीतना चाहेगी. सईद अजमल ने टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे. उनके अलावा सोहेल तनवीर भी अब तक 6 विकेट झटक चुके हैं. असल मायनों में देखें तो यह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की बॉलिंग की जबरदस्त टक्कर होने वाली है.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: शरजील खान, कामरान अकमल, फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: एबी डिविलियर्स (कप्तान), जे जे स्मट्स, जैक्स रूडोल्फ, सारेल एर्वी, जीन-पॉल डुमिनी, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वान विक, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, आरोन फांगिसो, डुआने ओलिवियर

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देखा होगा ऐसा सिक्स! बल्लेबाज ने उल्टे खड़े होकर मारा अजीबोगरीब शॉट; वीडियो वायरल

[ad_2]
कल पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

नारनौल के मनीष की शॉर्ट फिल्म को मिला राष्ट्रीय सम्मान:  गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय, पहले भी मिल चुके हैं कई अवॉर्ड – Narnaul News Latest Entertainment News

नारनौल के मनीष की शॉर्ट फिल्म को मिला राष्ट्रीय सम्मान: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय, पहले भी मिल चुके हैं कई अवॉर्ड – Narnaul News Latest Entertainment News

EU Chief’s texts to pharma boss during pandemic were likely erased, say media reports Today World News

EU Chief’s texts to pharma boss during pandemic were likely erased, say media reports Today World News