[ad_1]
Last Updated:
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 चचेरे भाइयों की कार हादसे का शिकार हो गई. पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा गांव के चार चचेरे भाई शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुआ. जानकारी के अनुसार, चारों युवक हरिद्वार गंगा स्नान के लिए कार में सवार होकर निकल पड़े थे. बताया गया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर सका. इसी कारण उनकी स्विफ्ट कार रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और कैंटर के पहिए भी टूट गए. आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी.
घटना के समय सभी चारों युवक कार में थे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान आशीष, परमजीत, विवेक और साहिल के रूप में हुई. पुलिस ने बड़ी मेहनत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. कार के नंबर HR09K-8004 और युवकों से मिले दस्तावेजों से परिजनों से संपर्क किया गया.
जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही परिवार में चाचा-ताऊ के बेटे थे. चारों युवकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है. आशीष अपने परिवार का इकलौता बेटा था और खेती-बाड़ी करता था. इसका रिश्ता तय हो चुका था व अगले साल फरवरी में शादी होनी थी. साहिल की पिछले साल फरवरी में शादी हुई थी. यह भी परिवार का इकलौता बेटा था. वह गोहाना के एक डाकखाने में पिछले दो साल से नौकरी कर रहा था. विवेक 22 साल का युवक था और उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं. विवेक भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था. वहीं, परमजीत भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था और कल उसकी शादी होनी थी. परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. चारों युवकों ने शादी से पहले हरिद्वार में स्नान करने की प्लानिंग बनाई, लेकिन देर रात सड़क हादसे में चारों की मौत हो गई. हादसे ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया.
पुलिस ने कार के अंदर से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक नशे में थे. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और परिजनों से जानकारी जुटा रही है.
[ad_2]

