[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी अरबपति एलन मस्क लगातार सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह बिजनेस में अपने फैसलों को लेकर तो कभी निजी जिंदगी के चलते खबरों में बने रहते हैं. अब उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क का एक पुराना आर्टिकल सामने आया है, जिसमें उन्होंने मस्क के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी बातें कही हैं. उन्होंने लिखा है कि मस्क ने उनसे कहा था कि अगर वह उनकी कंपनी में कर्मचारी होती तो उन्हें अब तक नौकरी से निकाल चुके होते. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मशहूर लेखिका हैं जस्टिन मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिन मस्क मशहूर लेखिका हैं. कनाडा में पैदा हुईं जस्टिन के ‘ब्लडएंजल’ और ‘अनइनवाइटेड’ समेत कई उपन्यास आ चुके हैं. कारोबारी मस्क के साथ उनकी पहली मुलाकात कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में हुई थी. यहां से उनकी मुलाकातें बढ़ती गईं. एक बार मस्क ने उन्हें अपनी मर्जी की किताबें खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड दे दिया था. साल 2000 में एलन मस्क और जस्टिन ने शादी कर ली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दोनों के हुए 5 बच्चे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शादी के बाद दोनों कनाडा से लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गए. इसके बाद दोनों के 5 बच्चे हुए थे. हालांकि, उनकी एक बेटे की मौत हो गई थी. इससे दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया था. दोनों की शादी 8 साल चली और 2008 में तलाक हो गया. उसी साल एलन मस्क टेस्ला के CEO बन गए थे. तलाक के बाद मस्क ने एक्ट्रेस तल्लुलाह रिले को डेट करना शुरू कर दिया और 2010 में दोनों ने शादी कर ली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शादी से पहले ही मिलने लगे थे वॉर्निंग साइन- जस्टिन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिन ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि उन्हें अपनी शादी से पहले ही वॉर्निंग साइन मिलने लगे थे. शादी की रिसेप्शन में एलन मस्क ने उनसे कहा कि वो इस रिश्ते में अल्फा है. जस्टिन ने इस बात को टाल दिया. हालांकि, आगे चलकर उन्हें पता लगा कि मस्क इस बात को लेकर गंभीर थे. एक मौके पर जस्टिन ने एलन को कहा था कि मैं आपकी पत्नी हूं न की आपकी कर्मचारी. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि अगर तुम मेरी कर्मचारी होती तो मैं नौकरी से निकाल देता. जस्टिन ने अपने इस आर्टिकल में बताया है कि मस्क लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और उनकी कमियों पर कमेंट करते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mahakumbh 2025: BSNL ने करवाई श्रद्धालुओं की मौज, फ्री में मिलेगी डेटा और कॉलिंग की सुविधा" href="https://www.abplive.com/technology/bsnl-offering-free-data-calling-and-sms-service-to-mahakumbh-2025-pilgrims-through-digital-seva-2863910" target="_self">Mahakumbh 2025: BSNL ने करवाई श्रद्धालुओं की मौज, फ्री में मिलेगी डेटा और कॉलिंग की सुविधा</a></strong></p>
[ad_2]
‘…कर्मचारी होती तो निकाल देता’, Elon Musk ने अपनी पत्नी को क्यों कही थी यह बात?
in Tech
‘…कर्मचारी होती तो निकाल देता’, Elon Musk ने अपनी पत्नी को क्यों कही थी यह बात? Today Tech News

