in

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, रामनगर जिले का बदल दिया नाम Politics & News

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, रामनगर जिले का बदल दिया नाम Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/FILE
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का बदला नाम।

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रामनगर जिले का नाम बदल दिया है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि यह जिला राज्य के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का गृह जनपद है। डी के शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। डी के शिवकुमार ने ही जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर रामनगर जिला मौजूद था। हालांकि अब इसका नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण कर दिया गया है। इस जिले में मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हरोहल्ली तालुके भी शामिल होंगे। 

सरकार ने जारी की अधिसूचना

दरअसल, कर्नाटक सरकार ने मंत्रिमंडल के फैसले के एक दिन बाद शुक्रवार को रामनगर जिले का नाम बदल दिया। शुक्रवार को ही इसका नाम अब बेंगलुरु दक्षिण करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई। जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘कर्नाटक भूमि राजस्व अधिनियम 1964 की धारा 4(4ए) के प्रावधानों के अनुसार, रामनगर को जिला मुख्यालय घोषित करते हुए रामनगर जिले का नाम बदलकर कर्नाटक राज्य का बेंगलुरू दक्षिण जिला किया जाता है।’’ 

डी के शिवकुमार ने रखा था प्रस्ताव

बता दें कि बेंगलुरु शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर रामनगर, बेंगलुरु दक्षिण नाम रखे गए जिले का मुख्यालय बना रहेगा। इस जिले में मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हरोहल्ली तालुके शामिल होंगे। ये जिला राज्य के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का गृह जिला है, जो कांग्रेस की राज्य इकाई के कांग्रेस प्रमुख भी हैं। वह जिले के कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने ही सबसे पहले जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का प्रस्ताव रखा था।

जयपुर में मिठाइयों के बदले नाम

बता दें कि इससे पहले जयपुर में दो लोकप्रिय मिठाइयों के नाम बदल दिये गए। यहां ‘मोती पाक’ का नाम ‘मोती श्री’ और ‘मैसूर पाक’ का नाम ‘मैसूर श्री’ कर दिया गया है। हालांकि ये मिठाइयां तो वही हैं बस देश में पाकिस्तान विरोधी आक्रोश को देखते हुए इनके नाम बदल दिए गए हैं। अपनी मिठाइयों के लिए मशहूर जयपुर शहर में कम से कम तीन प्रमुख दुकानों ने अपनी मिठाइयों का नाम बदलते हुए अपनी पारंपरिक मिठाइयों से पूरी तरह ‘पाक’ शब्द हटा द‍िया और इसकी जगह अब वे ‘श्री’ शब्‍द इस्‍तेमाल कर रही हैं। तो ‘आम पाक’ अब ‘आम श्री’ है, ‘गोंद पाक’ अब ‘गोंद श्री’ है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, रामनगर जिले का बदल दिया नाम

UNSC में भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- पाकिस्तानी आतंकवाद के शिकार मुख्य रूप से नागरिक Today World News

UNSC में भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- पाकिस्तानी आतंकवाद के शिकार मुख्य रूप से नागरिक Today World News

RCB के पास अभी भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका, बन रहे हैं ये समीकरण Today Sports News

RCB के पास अभी भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका, बन रहे हैं ये समीकरण Today Sports News