in

कर्नाटक: यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के परखच्चे उड़े, 10 की मौत और 15 घायल – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक: यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के परखच्चे उड़े, 10 की मौत और 15 घायल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बड़ा हादसा

यालापुरा: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

पुलिस ने क्या बताया?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।

नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

सिंधनूर में भी सड़क दुर्घटना, 4 की मौत

कर्नाटक के रायचूर में भी एक सड़क हादसे का मामला सामने आया। यहां एक गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घटना सिंधनूर में हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव माता-पिता को सौंप दिया गया। मामला सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आए दिन लोगों को सड़क हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में वाहन चलाते समय बेहद सावधनी बरतनी जरूरी है। कई बार चालक बहुत लापरवाही से वाहन चलाते दिखते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।

Latest India News



[ad_2]
कर्नाटक: यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के परखच्चे उड़े, 10 की मौत और 15 घायल – India TV Hindi

सैफ अली खान को झटका: पटौदी परिवार की ₹15,000 करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त – India TV Hindi Politics & News

सैफ अली खान को झटका: पटौदी परिवार की ₹15,000 करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त – India TV Hindi Politics & News

कहां है चंडीगढ़ पुलिस: कार से बाहर आई बुजुर्ग महिला, हाथ में पकड़ा पर्स छीन ले गए बदमाश, देखिए ये Video Chandigarh News Updates

कहां है चंडीगढ़ पुलिस: कार से बाहर आई बुजुर्ग महिला, हाथ में पकड़ा पर्स छीन ले गए बदमाश, देखिए ये Video Chandigarh News Updates