in

कर्नाटक में भयानक हादसा, घर की छत पर चढ़ गई बस, कई यात्री घायल; देखें वीडियो – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक में भयानक हादसा, घर की छत पर चढ़ गई बस, कई यात्री घायल; देखें वीडियो – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कर्नाटक में भयानक हादसा

चिक्कमगलूरुः कर्नाटक के चिक्कमगलूरु में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरते हुए एक मकान की छत पर चढ़ गई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस घटना में बस ड्रावर और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं जबकि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बस अनियंत्रित होकर घर की छत पर चढ़ी 

 जानकारी के अनुसार, चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा तालुका के जलदुर्गा में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। चिक्कमगलुरु से श्रृंगेरी की ओर जा रही राज्य परिवहन की केएसआरटीसी बस जयापुरा के पास जलदुर्गा में अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। ये बस ढलान पर बने एक मकान पर चढ़ गई।

बस में सवार कई लोग घायल

घटना के वक्त क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई थी। इसी के चलते चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस के गिरने से घर की छत को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं। 

जिस घर की छत पर चढ़ी बस उसमें रहने वाली महिला भी घायल

जानकारी के अनुसार, जयपुरा के सरकारी अस्पताल में दस लोगों को भर्ती कराया गया। बस ड्राइवर समेत दो लोगों को कोप्पा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस घर से बस टकराई, उसमें रहने वाली शांता को भी टक्कर से चोटें आईं। स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तुरंत मदद की। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरस्पीडिंग थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बस पुरानी थी और उसका रखरखाव ठीक से नहीं किया गया होगा। कई प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के समय बस तेज गति से चल रही थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही जयपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। विधायक टी.डी. राजेगौड़ा ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

Latest India News



[ad_2]
कर्नाटक में भयानक हादसा, घर की छत पर चढ़ गई बस, कई यात्री घायल; देखें वीडियो – India TV Hindi

Bhiwani News: टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बहु अकबरपुर टीम ने टिटौली को हराया Latest Haryana News

Bhiwani News: टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बहु अकबरपुर टीम ने टिटौली को हराया Latest Haryana News

Bhiwani News: अथर्व बोहरा के  शतक से सेमीफाइनल में पहुंची बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम Latest Haryana News

Bhiwani News: अथर्व बोहरा के शतक से सेमीफाइनल में पहुंची बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम Latest Haryana News