in

कर्नाटक में बसों में सफर करना होगा महंगा, सरकार ने 15 फीसदी बढ़ा दिए बस के किराये Business News & Hub

कर्नाटक में बसों में सफर करना होगा महंगा, सरकार ने 15 फीसदी बढ़ा दिए बस के किराये Business News & Hub

[ad_1]

Bus Fare Hike: दक्षिण के इस राज्य में बसों में सफर करना महंगा हो गया है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में बस की सवारी महंगी होने जा रही है क्योंकि राज्य कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 2 जनवरी को सरकारी बस किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. पीटीआई ने कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल के हवाले से ये जानकारी दी है.

बस किराए में इजाफे का क्या बताया गया कारण

किराये में इजाफे का कारण बताते हुए कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि ईंधन की कीमतों और कर्मचारियों पर खर्च में इजाफे जैसे ऑपरेशनल कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

9 साल पहले बढ़ाए गए थे बस किराए

एच के पाटिल ने कहा कि पिछली बार 10 जनवरी 2015 को राज्य परिवहन निगमों के बस किराए में बढ़ोतरी की गई थी, जब डीजल की कीमत 60.90 रुपये प्रति लीटर पर थी. तबसे लेकर अब तक डीजल के रेट में खासा इजाफा हो चुका है जिसका असर बसों को चलाने की लागत पर देखा जा रहा है.

बढ़ोतरी करना क्यों था जरूरी- सरकार की ओर से ये आया जवाब

बसों के किरायों में बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए कानून मंत्री ने कहा, “चारों निगमों की 10 साल पहले प्रतिदिन डीजल की खपत 9.16 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 13.21 करोड़ रुपये हो गई है. इन चारों निगमों में कर्मचारियों पर हर रोज करीब 12.95 करोड़ रुपये खर्च होता था, जो अब बढ़कर 18.36 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गया है, इसलिए बसों के किरायों में संशोधन जरूरी था और इसी को देखते हुए आज राज्य कैबिनेट ने ये फैसला लिया है.

KSRTC सहित 4 परिवहन निगमों के बस में सफर महंगा

कर्नाटक की कैबिनेट ने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी), उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी), कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) और बैंगलोर महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) के चार राज्य परिवहन निगमों के बस किराए में 15 परसेंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की 931 करोड़ की वेल्थ का रहा मनमोहन सिंह से कनेक्शन, खबर जो करेगी हैरान

[ad_2]
कर्नाटक में बसों में सफर करना होगा महंगा, सरकार ने 15 फीसदी बढ़ा दिए बस के किराये

सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं ये 20 पासवर्ड, साइबर अपराधियों के लिए खुला निमंत्रण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? Today Tech News

सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं ये 20 पासवर्ड, साइबर अपराधियों के लिए खुला निमंत्रण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? Today Tech News

बांग्लादेश ने अपनी किताबों में बदल दिया इतिहास, मुजीबुर्रहमान नहीं रहे ‘राष्ट्रपिता’ – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश ने अपनी किताबों में बदल दिया इतिहास, मुजीबुर्रहमान नहीं रहे ‘राष्ट्रपिता’ – India TV Hindi Today World News