in

कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम की रेड, मशहूर बिजनेस फैमिली के घर छापेमारी – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम की रेड, मशहूर बिजनेस फैमिली के घर छापेमारी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम की रेड

कर्नाटक के बेलगावी में दो कारोबारियों के आवासों पर आज सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी   की। बता दें कि विनोद दोड्डनवर और पुष्पदंत दोड्डनवर के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम की यह कार्रवाई गोवा और बेंगलुरू दोनों ही स्थानों पर की जा रही है। दोड्डनवर का परिवार बेलगावी की मशहूर बिजनेस फैमिली है। दोनों व्यवसायियों का घर तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम की छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है।

तेलंगाना में भी हुई थी रेड

बता दें कि इससे पूर्व तेलंगाना में आयकर विभाग ने मंगलवार को तेलंगाना फिल्म विकास निगम के चेयरमैन व तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्माता दिल राजू और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। दिल राजू का वास्तविक नाम वेंकट रमण रेड्डी है और उन्होंने कुछ सबसे बड़ी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिनमें राम चरण अभिनीत फिल्म ‘गेम चेंजर’ और ‘बोम्मारिलु’ शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर कर चोरी के आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की गई थी। सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की की गई। 

बंजारा हिल्स में छापेमारी

उन्होंने बताया कि शहर में की गई इस छापेमारी के दौरान जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स सहित कई परिसरों में छापेमारी की गयी। दिल राजू की पत्नी ने छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर समाचार चैनलों को बताया कि यह नियमित छापेमारी थी और इसमें बैंक लॉकर की जांच भी शामिल थी। बता दें कि दिल राजू का वास्तविक नाम वेंकट रमण रेड्डी है और वह फिल्मों के प्रमुख निर्माता होने के साथ ही तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष भी हैं। दिल राजू ने हाल ही में आई राम चरण अभिनीत ‘गेम चेंजर’ समेत कई मशहूर तेलुगु फिल्में बनाई हैं।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम की रेड, मशहूर बिजनेस फैमिली के घर छापेमारी – India TV Hindi

राम रहीम को फिर 30 दिन की पैरोल: नाैंवी बार आया सुनारिया जेल से बाहर, पहली बार गया सिरसा आश्रम Latest Haryana News

राम रहीम को फिर 30 दिन की पैरोल: नाैंवी बार आया सुनारिया जेल से बाहर, पहली बार गया सिरसा आश्रम Latest Haryana News

Bhiwani News: महम गेट से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: महम गेट से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार Latest Haryana News