in

कर्नाटक बैंक के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का इस्तीफा: शेयर करीब 6% टूटा; मई में बैंक ऑडिटर्स ने कुछ खर्चों पर सवाल उठाए थे Business News & Hub

कर्नाटक बैंक के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का इस्तीफा:  शेयर करीब 6% टूटा; मई में बैंक ऑडिटर्स ने कुछ खर्चों पर सवाल उठाए थे Business News & Hub
#

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्रीकृष्णन हरि हर शर्मा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने निजी कारणों को इस्तीफे का कारण बताया है।

#

कर्नाटक बैंक के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के इस्तीफे के बाद आज यानी, 30 जून को बैंक के शेयर में करीब 6% की गिरावट रही। ये 196 रुपए पर बंद हुआ।

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव के इस्तीफे की खबर रविवार देर रात सामने आई थी।

मुंबई जाना चाहते हैं श्रीकृष्णन हरि हर शर्मा

श्रीकृष्णन ने अपने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने बताया कि वे मुंबई वापस जाना चाहते हैं। उनका इस्तीफा 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा।

शर्मा के पास 40 साल से ज्यादा का बैंकिंग अनुभव है। उन्हें मई 2023 में कर्नाटक बैंक ने तीन साल के कार्यकाल के लिए पहला बाहरी सीईओ नियुक्त किया था।

श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा के पास 40 साल से ज्यादा का बैंकिंग अनुभव है।

श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा के पास 40 साल से ज्यादा का बैंकिंग अनुभव है।

शेखर राव ने निजी कारणों को इस्तीफे का कारण बताया

वहीं, शेखर राव ने मंगलुरु में रहने में असमर्थता और अन्य निजी कारणों का जिक्र करते हुए इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 31 जुलाई, 2025 से लागू होगा। शेखर राव को कर्नाटक बैंक में 1 फरवरी, 2023 को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए थी। इस तरह, जून 2025 तक शेखर राव कर्नाटक बैंक के साथ लगभग 2 साल और 5 महीने से जुड़े हुए थे।

शेखर राव को 1 फरवरी, 2023 को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

शेखर राव को 1 फरवरी, 2023 को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

#

ऑडिटर्स ने खर्चों को लेकर सवाल उठाए थे

हालांकि, खबरों के मुताबिक, इन इस्तीफों के पीछे बोर्ड और मैनेजमेंट के बीच कुछ समय से चल रही तनातनी भी एक बड़ा कारण हो सकती है। मई 2025 में बैंक के ऑडिटर्स ने कुछ खर्चों को लेकर सवाल उठाए थे, जिनमें 1.53 करोड़ रुपए की राशि शामिल थी।

यह खर्च कंसल्टेंट्स को नियुक्त करने और अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया था, लेकिन इसे बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली थी। ऑडिटर्स ने इसे अनधिकृत खर्च बताया और इसे संबंधित डायरेक्टर्स से वसूल करने की बात कही। इस मुद्दे पर बोर्ड और मैनेजमेंट के बीच मतभेद सामने आए।

बैंक बोला- ऑडिटर्स के सवालों को सुलझा लिया

बैंक ने यह भी बताया कि कुछ अन्य अंतरिम व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी के अधीन होंगी। इसके अलावा, 2024-25 के ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट में ऑडिटर्स द्वारा उठाए गए सवालों को बैंक ने सुलझा लिया है और इसे लेकर कोई विवाद नहीं है।

नई नियुक्ति के लिए बैंक ने सर्च कमेटी बनाई

इन इस्तीफों के बाद कर्नाटक बैंक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नए एमडी और सीईओ के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए एक सर्च कमेटी बनाई है। यह कमेटी जल्द से जल्द उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाश करेगी ताकि बैंक का कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे।

इसके साथ ही, बैंक ने राघवेंद्र श्रीनिवास भट को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया है, जो 2 जुलाई, 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे। राघवेंद्र एक अनुभवी बैंकर हैं और मंगलुरु में बैंक के मुख्यालय में काम करेंगे।

नेतृत्व परिवर्तन से निवेशकों का भरोसा डगमगाया

इन इस्तीफों का असर कर्नाटक बैंक के शेयरों पर भी देखने को मिला। बैंक के शेयर 6% तक गिर गए। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के अचानक नेतृत्व परिवर्तन और ऑडिट से जुड़े सवालों ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह घटना बैंक के कॉरपोरेट गवर्नेंस और आंतरिक नियंत्रणों पर सवाल उठाती है, जिससे निवेशकों का विश्वास कम हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/karnataka-bank-ceo-and-executive-director-resign-135342393.html

अमृतसर पुलिस-BSF-राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई:  पाक बॉर्डर से 420 करोड़ की हेरोइन जब्त, पाक-कनाडा से जुड़े ड्रग सिंडिकेट पकड़ा, 9 गिरफ्तार – Amritsar News Chandigarh News Updates

अमृतसर पुलिस-BSF-राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पाक बॉर्डर से 420 करोड़ की हेरोइन जब्त, पाक-कनाडा से जुड़े ड्रग सिंडिकेट पकड़ा, 9 गिरफ्तार – Amritsar News Chandigarh News Updates

मेवात में दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के 3 बड़े शहर, बनेंगे 7 नए रेलवे स्टेशन, देखें रूट Haryana News & Updates

मेवात में दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के 3 बड़े शहर, बनेंगे 7 नए रेलवे स्टेशन, देखें रूट Haryana News & Updates