in

कर्नाटकः गिरफ्तार सीटी रवि को देर रात गुप्त लोकेशन पर शिफ्ट किया गया – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटकः गिरफ्तार सीटी रवि को देर रात गुप्त लोकेशन पर शिफ्ट किया गया  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे सीटी रवि

बेंगलुरूः कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को अपशब्द बोलने के आरोप में अरेस्ट किए गए बीजेपी नेता बीजेपी नेता सीटी रवि की गिरफ्तारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बेलगावी में विधानसभा भवन से गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस उन्हें रात भर जिले के अलग अलग पुलिस थानों में लेकर गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें बेलगावी से बेंगलुरु लाया जाना था ताकि उन्हें जन प्रतिनिधि न्यायालय के सामने पेश किया जा सके लेकिन मीडिया और बीजेपी समर्थकों ने उनके काम मे बाधा डाली जिसके चलते वे उन्हें बेलगावी से बाहर नहीं ले जा पाए। अभी के अपडेट के मुताबिक सीटी रवि को भागलकोट जिले के एक थाने में रखा गया है। बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन ने कहा कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से हम अगले स्थान का खुलासा नहीं करेंगे जहां सीटी रवि को ले जाया जा रहा है। 

 

बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

इस बीच सीटी रवि की तरफ से बेलागवी के सुवर्ण सौधा में उन पर (सीटी रवि) हमला करके कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर, चामराजा हट्टिहोली, डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, सद्दाम और अन्य के खिलाफ बेलगावी के खानापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

बीजेपी नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के इशारे पर सीटी रवि को परेशान करने के लिए पुलिस ने उन्हें रात भर इधर से उधर घुमाया। खानापुर स्टेशन पर सीटी रवि के साथ ज्यादती के भी आरोप लगे। बीजेपी नेताओं ने कहा कि पुलिस की जबरदस्ती के चलते सीटी रवि के सिर पर चोट लगी लेकिन उनका इलाज करने से पहले उन्हें कई घंटों तक पुलिस ने अलग अलग थानों में घुमाया।

पुलिस ने दिया जवाब

पुलिस का कहना है कि अरेस्ट के बाद सीटी रवि को हीरेबागेवाड़ी पुलिस स्टेशन में रखा गया था लेकिन वहां  बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी, कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते उन्हें वहां से खानापुर पुलिस थाने शिफ़्ट किया गया लेकिन वहां भी लोग जुटना शुरू हो गए जिसके चलते उन्हें अलग अलग पुलिस स्टेशन में ले जाया गया।

गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज 

बता दें कि सीटी रवि की गिरफ्तारी और उनके साथ किये गए बर्ताव के खिलाफ आज बेलगावी में बीजेपी के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेता गुरुवार को बेलगावी में विधान परिषद में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर और बीजेपी नेता सीटीरवि के बीच बहस हुई। आरोप है कि रवि ने महिला मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सीटी रवि के खिलाफ BNS की गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

Latest India News



[ad_2]
कर्नाटकः गिरफ्तार सीटी रवि को देर रात गुप्त लोकेशन पर शिफ्ट किया गया – India TV Hindi

क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 4 गैजेट्स, कीमत 2000 रुपये से भी कम Today Tech News

क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 4 गैजेट्स, कीमत 2000 रुपये से भी कम Today Tech News

U.N. General Assembly asks court to say what Israel needs to provide in Gaza Today World News

U.N. General Assembly asks court to say what Israel needs to provide in Gaza Today World News