in

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह Politics & News

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
मुश्किल में फंसे मंत्री विजय शाह।

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया पर कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वहीं, उनके ऊपर मंत्री पद से इस्तीफे का भी खतरा मंडरा रहा है। अब विजय शाह मुश्किल से राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को 4 घंटे के भीतर मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था । पुलिस ने इसके बाद विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की थी।।

विजय शाह ने इस्तीफा नहीं दिया

मंत्री विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश पर FIR होने, पक्ष और विपक्ष दोनों के इस्तीफा मांगने के बावजूद भी इस्तीफा नहीं दिया है। देर रात सीएम हाउस में सीएम डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच इस्तीफे और FIR कराने को लेकर बैठकों का दौर चला। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा पर सहमति नहीं बन पाई।

जेपी नड्डा को रिपोर्ट भेजी गई

जानकारी के मुताबिक, नेताओं की बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट भेजी गई है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय नेताओं के दबाव में विजय शाह इस्तीफा आज दे सकते हैं। भाजपा नेता उमा भारती सहित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी विजय शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग की है। आठ बार के विधायक विजय शाह मध्य प्रदेश में 21 फीसदी आबादी वाले आदिवासी समुदाय से आते हैं।

कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा की गई विवादित टिप्पणी का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह पर दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने की मांग को इन्कार कर दिया है। MP के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह कल शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह से कहा कि आप एक मंत्री हैं। ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए।

मेरे बयान को गलत समझा गया- विजय शाह

मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया जबकि हमने इसके लिए माफी मांग ली है। मीडिया ने इसे ओवर हाइप कर दिया है। विजय शाह के वकील ने कहा कि हाई कोर्ट ने ऑर्डर पास करने से पहले हमें नहीं सुना। बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश को मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें- 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं’, कर्नल सोफिया पर दिए विवादित बयान पर बोले मंत्री विजय शाह

कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देने वाले सरकार के मंत्री पर दर्ज हुई एफआईआर, अब किसी भी वक्त लिया जा सकता है इस्तीफा

Latest India News



[ad_2]
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह

पंजाब में आज से धान की DSR बुआई शुरू:  5 लाख एकड़ का लक्ष्य तय; किसानों को मिलेंगे ₹1500 प्रति एकड़ – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में आज से धान की DSR बुआई शुरू: 5 लाख एकड़ का लक्ष्य तय; किसानों को मिलेंगे ₹1500 प्रति एकड़ – Punjab News Chandigarh News Updates

Google Maps की रंग-बिरंगी लाइनों का मतलब जानते हैं आप? ज़्यादातर लोग नहीं जानते ये खास बातें Today Tech News

Google Maps की रंग-बिरंगी लाइनों का मतलब जानते हैं आप? ज़्यादातर लोग नहीं जानते ये खास बातें Today Tech News