{“_id”:”67de3051d16fb2e8dd0e74e9″,”slug”:”case-of-beating-of-colonel-of-indian-army-and-his-son-in-patiala-punjab-police-2025-03-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कर्नल की पिटाई का मामला: रोते-रोते पत्नी बोली-ऐसे तो हम आतंकी को भी नहीं मारते; अमर उजाला को कहा थैंक्स”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब के पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। पटियाला पुलिस ने अब मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बनाई गई है।
चंडीगढ़ में कर्नल की पत्नी ने प्रेसवार्ता की। – फोटो : अमर उजाला
#
विस्तार
13 मार्च को पटियाला में नशे मे धुत्त कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा भारतीय सेना के मौजूदा कर्नल व उनके बेटे को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कर्नल की पत्नी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता कर पंजाब पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने रोते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे बेहोश पति को लात मारी, ऐसे तो हम आतंकवादी को भी नहीं मारते हैं।
Trending Videos
[ad_2]
कर्नल की पिटाई का मामला: रोते-रोते पत्नी बोली-ऐसे तो हम आतंकी को भी नहीं मारते; अमर उजाला को कहा थैंक्स