in

कर्ज लेकर पुर्तगाल भेजा, कर्ज से ही डेडबॉडी मंगाई: कुरुक्षेत्र के संटी को लड़की देखने भारत आना था, परिवार से बात करते हार्ट अटैक आया – Kurukshetra News Today World News

कर्ज लेकर पुर्तगाल भेजा, कर्ज से ही डेडबॉडी मंगाई:  कुरुक्षेत्र के संटी को लड़की देखने भारत आना था, परिवार से बात करते हार्ट अटैक आया – Kurukshetra News Today World News

[ad_1]

संटी मेहरा की फाइल फोटो। वह 8 साल पहले पुर्तगाल गया था।

परिवार ने पहले कर्ज लेकर बेटे को कमाने के लिए पुर्तगाल भेजा और अब दोबारा कर्ज लेकर उसकी डेड बॉडी मंगानी पड़ी। कुरुक्षेत्र के पिहोवा का रहने वाला संटी मेहरा का शव आज घर आएगा। दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा।

.

वह 8 साल से पुर्तगाल में रह रहा था। 21 जनवरी को परिवार से फोन पर बात करते हुए हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। 4 दिन बाद ही उसे भारत लौटना था।

घर में संटी की शादी की बात चल रही थी। उसे भारत आने के बाद लड़की देखने के लिए जाना था। घर में इकलौते कमाने वाले संटी की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर में संटी की शादी की बात चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

8 साल पहले पुर्तगाल गया था संटी पिहोवा के टली फार्म के रहने वाले बंटी ने बताया कि 2016 में उसका छोटा भाई संटी पुर्तगाल गया था। उसे पुर्तगाल की नागरिकता मिल चुकी थी। कुछ समय में उसे रेड पासपोर्ट मिलने वाला था। पुर्तगाल जाने के बाद संटी एक बार भी घर नहीं आया। 24 जनवरी को उसका भारत लौटने का प्लान था। 21 जनवरी को वह परिवार के लोगों के लिए शॉपिंग करने के लिए ऑस्ट्रिया गया था।

परिवार से बात करते हुए चीख निकली वहां वह फोन पर अपनी मां सोमा देवी, भाभी हर्षदीप कौर और भतीजी रहमतप्रीत कौर से बात कर रहा था। बात करते-करते अचानक संटी के हाथ और पैर सुन्न हो गए। उसकी चीख निकली और फोन में आवाज आनी बंद हो गई।परिवार के लोगों ने उसके दोस्तों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने करीब 23 बार लगातार संटी को कॉल किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई। उन्होंने मैसेज भी भेजे, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया।

दोस्त कमरे में पहुंचे तो मौत हो चुकी थी परिवार ने संटी के दोस्तों को उसे देखने के लिए भेजा। घटना के 4 से 5 घंटे के बाद जब संटी के दोस्त कमरे पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। संटी के हाथ में उसका मोबाइल था। दोस्तों ने इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट में सामने आया कि संटी की मौत हार्ट अटैक से हुई।

किसी ने मदद नहीं की, कर्ज लेकर डेडबॉडी मंगाई बंटी ने आगे बताया कि संटी का शव मंगाने के लिए उन्होंने डीसी ऑफिस से लेकर भाजपा के नेताओं तक गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने कर्ज लेकर उसे पुर्तगाल भेजा था। संटी की कमाई से ही परिवार का पालन-पोषण हो रहा था। आखिर में उन्होंने रिश्तेदारों और लोगों से कर्ज लेकर उसकी डेड बॉडी भारत मंगाई।

घरवाले संटी की शादी करना चाहते थे। उसके लिए लड़की भी देख ली थी। 24 जनवरी को संटी के भारत लौटने के बाद 21 फरवरी को उन्होंने शादी के लिए लड़की देखने जाना था। मगर, उससे पहले ही उसकी हार्ट अटैक से जान चली गई।

[ad_2]
कर्ज लेकर पुर्तगाल भेजा, कर्ज से ही डेडबॉडी मंगाई: कुरुक्षेत्र के संटी को लड़की देखने भारत आना था, परिवार से बात करते हार्ट अटैक आया – Kurukshetra News

300 दिन की वैलिडिटी और 800 रुपये से कम का खर्च, BSNL ने फ्री कॉलिंग प्लान ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

300 दिन की वैलिडिटी और 800 रुपये से कम का खर्च, BSNL ने फ्री कॉलिंग प्लान ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक से भेज दिया गया रोम, यात्री हुए हैरान – India TV Hindi Today World News

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक से भेज दिया गया रोम, यात्री हुए हैरान – India TV Hindi Today World News