in

करोड़ों रुपए खर्च कर इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, ये रही लिस्ट Today Sports News

करोड़ों रुपए खर्च कर इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, ये रही लिस्ट Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025 Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. आईपीएल टीमें इससे पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. वहीं कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी किया जाएगा. अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और ट्रेंट बोल्ट को टीम रिटेन कर सकती है. इसके लिए वे करोड़ों रुपए भी खर्च कर सकते हैं. संजू और यशस्वी के साथ बोल्ट का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने मिला था.

कप्तान सैमसन 2018 से लगातार राजस्थान के साथ हैं. 2018 में उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपए थी. यह 2022 में बढ़कर 14 करोड़ रुपए हो गई और अब एक बार फिर से सैलरी बढ़ सकती है. संजू का अभी तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. संजू ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 531 रन बनाए थे. इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े थे. संजू आईपीएल में अभी तक कुल 167 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4419 रन बनाए हैं.

यशस्वी जयसवाल –

यशस्वी यंग और टैलेंटेड बैटर हैं. वे 2020 से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं.  यशस्वी को 2021 तक 2.40 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिल रहे थे. लेकिन 2022 में उनकी सैलरी बढ़कर 4 करोड़ रुपए हो गई. अब एक बार फिर से राजस्थान उनको हाइक देकर रिटेन कर सकती है. यशस्वी ने आईपीएल में अभी तक 52 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1607 रन बनाए हैं. यशस्वी इस लीग में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.

ट्रेंट बोल्ट –

ट्रेंट बोल्ट अनुभवी घातक गेंदबाज हैं. वे 2022 से राजस्थान के साथ हैं. उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपए है. लेकिन अब बोल्ट की सैलरी बढ़ सकती है और टीम उन्हें रिटेन कर सकती है. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. बोल्ट इस लीग में अभी तक 104 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 121 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat Prize Money: क्या विनेश फोगाट को इनाम के तौर पर मिले 16 करोड़ रुपए? जानें वायरल दावे का सच

[ad_2]
करोड़ों रुपए खर्च कर इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, ये रही लिस्ट

At least 23 injured after fire breaks out on a Ferris wheel in Germany Today World News

At least 23 injured after fire breaks out on a Ferris wheel in Germany Today World News

Bangladesh’s student movement and Hasina’s exit: the hard truth and India’s hour of reckoning Today World News

Bangladesh’s student movement and Hasina’s exit: the hard truth and India’s hour of reckoning Today World News