करोड़ों की ठगी का मामला: पूरे देश में फैला हुआ है विन मनी एप से ठगी करने वालों का गिरोह, खंगाले जा रहे बैंक खाते


ख़बर सुनें

विन मनी कंपनी में एप के जरिये निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले का खुलासा होने के बाद हिसार पुलिस आरोपियों के बताए गए बैंक खातों को खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस कड़ियों को जोड़ने में लगी है। पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जो मामले से जुड़े हैं। जांच में सामने आ रहा है विन मनी एप के जरिए ठगी करने वालों का गिरोह पूरे देश में फैला हुआ है। इस मामले में आयकर विभाग समेत कई एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं।

बता दें कि पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर ने 17 मई को सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करवाया था। पुलिस को दी शिकायत में चंद्रशेखर ने कहा था कि एक दिन उसके पास टेलीग्राम के से एक कॉल आई और बात करने वाले ने अपना नाम ऐना बताया था। ऐना कहा कि हमारी एक कंपनी विन मनी है और इसी नाम से हमारी एप है, जो एक एंड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन है। यह भारत सरकार मंजूर है।

इस एप से आपके शहर के अनगिनत लोग हमारी कंपनी की चिटफंट स्कीम से जुड़े हुए हैं। चंद्रशेखर ने एप डाउनलोड किया, जिसका पासवर्ड विन मनी कंपनी की ओर से दिया गया था। चंद्रशेखर ने बताया कि उसने करीब 12-15 लाख रुपये कंपनी में जमा कराए। जिसका समय-समय पर कमीशन मिलता रहा। कुछ दिनों बाद मेरे खातों में राशि आनी बंद हो गई। टेलीग्राम के जरिए जब कंपनी से संपर्क किया तो ऐना ने कहा कि मेरी आईडी व खाता ब्लॉक कर दिया है।

कई राज्यों में जा चुकी सीआईए 
मामला उजागर होने और उसमें गिरफ्तारियां होने के बाद कड़ियों को जोड़ने के लिए सीआईए टीम अभी तक हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्यों में जा चुकी है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस की टीम अब अन्य राज्यों की तरफ रूख कर रही है। अभी तक की जांच में ये तो स्पष्ट हो चुका है कि विन मनी एप के जरिये करोड़ों रुपये की ठगी करने वालों का गिरोह पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। 300 करोड़ के लेनदेन का खुलासा होने के बाद आरोपियों के बैंक खातों की जांच आरंभ कर दी है। आयकर विभाग के बाद  प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर सकता है। 

ये हो चुके हैं गिरफ्तार 
विन मनी एप जरिए से चिटफंड स्कीम के तहत रुपये हड़पने के मामले में सीआईए टीम गुजरात के सुरेंद्रा नगर निवासी सचिन गुड़ालिया, अहमदाबाद निवासी पिंटू राजपूत, राजस्थान के जयपुर निवासी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। 

ऐसे करते है ठगी
ठगी करने वाले टेलीग्राम, फेसबुक, वेबसाइट सहित कई एप के माध्यम से लोगों से संपर्क करके लोगों को लिंक भेजते हैं। पहले कुछ समय तक लोगों को पैसा दिया जाता है। जब उसके खाते में अच्छी रकम जमा हो जाए तो उसके वर्चअुल खाते को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे वह पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर पाता। पुलिस की जांच में पता लगा है कि इस गिरोह में राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार राज्य के लोग शामिल हैं।

विन मनी एप के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उनके द्वारा बताए गए खातों की जांच की जा रही है। – प्रहलाद सिंह, सीआईए इंचार्ज

विस्तार

विन मनी कंपनी में एप के जरिये निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले का खुलासा होने के बाद हिसार पुलिस आरोपियों के बताए गए बैंक खातों को खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस कड़ियों को जोड़ने में लगी है। पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जो मामले से जुड़े हैं। जांच में सामने आ रहा है विन मनी एप के जरिए ठगी करने वालों का गिरोह पूरे देश में फैला हुआ है। इस मामले में आयकर विभाग समेत कई एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं।

बता दें कि पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर ने 17 मई को सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करवाया था। पुलिस को दी शिकायत में चंद्रशेखर ने कहा था कि एक दिन उसके पास टेलीग्राम के से एक कॉल आई और बात करने वाले ने अपना नाम ऐना बताया था। ऐना कहा कि हमारी एक कंपनी विन मनी है और इसी नाम से हमारी एप है, जो एक एंड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन है। यह भारत सरकार मंजूर है।

इस एप से आपके शहर के अनगिनत लोग हमारी कंपनी की चिटफंट स्कीम से जुड़े हुए हैं। चंद्रशेखर ने एप डाउनलोड किया, जिसका पासवर्ड विन मनी कंपनी की ओर से दिया गया था। चंद्रशेखर ने बताया कि उसने करीब 12-15 लाख रुपये कंपनी में जमा कराए। जिसका समय-समय पर कमीशन मिलता रहा। कुछ दिनों बाद मेरे खातों में राशि आनी बंद हो गई। टेलीग्राम के जरिए जब कंपनी से संपर्क किया तो ऐना ने कहा कि मेरी आईडी व खाता ब्लॉक कर दिया है।

.


What do you think?

होलसेल कपड़ा मार्केट में तीन दिन की छुट्टी

खुबडू झाल पर मिला शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप