in

करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम Today Tech News

करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम Today Tech News

[ad_1]

अगर आप YouTube पर कंटेट क्रिएट करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने कुछ ऐसे AI टूल्स लॉन्च किए हैं, जो आपकी कंटेट क्रिएशन की प्रोसेस को आसान कर देंगे. इससे आपके लिए कंटेट बनाना तो आसान होगा ही, साथ ही कई दूसरी मुश्किलें भी हल हो जाएंगी. क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने मेड ऑन यूट्यूब 2025 इवेंट में इन टूल्स का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि यूट्यूब क्या-क्या नए टूल्स लेकर आई है.

Ask Studio

यह एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे क्रिएटिव पार्टनर की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. क्रिएटर्स इससे वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल पर कम्युनिटी में चल रही बातचीत समेत कई सवाल पूछ सकता है. इससे यूजर को उसके चैनल डेटा के आधार पर इनसाइट मिलेगी.

Inspiration Lab

कई बार क्रिएटर्स नए आइडिया नहीं सोच पाते हैं. यह लैब उनकी फीड के आधार पर टॉपिक सजेस्ट कर उनकी मदद करेगी. यह हर प्रॉम्प्ट पर नए आइडिया देगी और साथ ही यह भी बताएगी कि क्यों यह आइडिया क्रिएटर की ऑडियंस को पसंद आ सकता है.

Title A/B testing

इसे थंबनेल A/B testing फीचर की तरह ही तैयार किया गया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स तीन अलग-अलग टाइटल्स और थंबनेल को टेस्ट कर सकते हैं कि इनमें से कौन-सा बेहतर परफॉर्म करेगा.

Collaborations 

यूट्यूब के इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स एक वीडियो में 5 Collaborators को एड कर सकेंगे. यह वीडियो सभी Collaborators की ऑडियंस को दिखेगा. हालांकि, इस रेवेन्यू उसी चैनल के पास जाएगा, जहां से इसे पोस्ट किया गया है. 

Auto-Dubbing With Lip Sync

यूट्यूब अपने Auto-Dubbing फीचर को अब बेहतर कर रही है. कंपनी इसमें नई टेक्नोलॉजी जोड़ेगी, जो लिप सिंक को सपोर्ट करेगी. अभी यह टेक्नोलॉजी 20 भाषाओं में डबिंग को सपोर्ट कर रही है और आने वाले महीनों में इसकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.

Likeness Detection

क्रिएटर्स की सुरक्षा के लिए यूट्यूब इस लाइकनेस डिटेक्शन टूल का दायरा बढ़ा रही है. अब यह सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसकी मदद से क्रिएटर्स आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनके चेहरे का इस्तेमाल कर और कौन वीडियो बना रहा है. वो इन वीडियो को डिलीट करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या iOS26 इंस्टॉल करने के बाद जल्दी डिस्चार्ज हो रही है iPhone की बैटरी? ऐप्पल ने कह दी यह बड़ी बात

[ad_2]
करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम

फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है:  इससे अमेरिका में लोन सस्ते होंगे, महंगाई कम होगी; भारत में निवेश बढ़ सकता है Business News & Hub

फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है: इससे अमेरिका में लोन सस्ते होंगे, महंगाई कम होगी; भारत में निवेश बढ़ सकता है Business News & Hub

आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में शामिल होंगे:  दावा-BCCI ने दोनों को आवेदन करने के लिए कहा; सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ बाहर होंगे Today Sports News

आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में शामिल होंगे: दावा-BCCI ने दोनों को आवेदन करने के लिए कहा; सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ बाहर होंगे Today Sports News