in

करुण नायर OUT, कुलदीप यादव IN, इंग्लैंड टूर के बाद इस स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी Today Sports News

करुण नायर OUT, कुलदीप यादव IN, इंग्लैंड टूर के बाद इस स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी Today Sports News

[ad_1]

दिलीप ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट एक-एक दिन कर पास आ रहा है. टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक खेला जाएगा. नॉर्थ जोन के स्क्वाड की घोषणा के बाद सेंट्रल जोन का स्क्वाड भी घोषित हो गया है, जिसकी कप्तानी ध्रुव जुरेल के हाथों में सौंपी गई है, जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड टूर पर मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट में विकेटकीपिंग करते दिखे थे. रजत पाटीदार और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन करुण नायर को जगह नहीं मिल पाई है.

रजत पाटीदार के खेलने पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट में खेलने से पहले सेंटर ऑफ एक्सेलेंस से फिटनेस पर क्लीयरेंस चाहिए होगा. इंग्लैंड टूर पर इंडिया A टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ध्रुव जुरेल को कप्तानी का तोहफा मिला है. दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में जुरेल ने 75 से अधिक के औसत से 227 रन बनाए थे.

करुण नायर का टीम से बाहर होना चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने विदर्भ के लिए खेलते हुए 863 रन बनाए थे. हालांकि उनका इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वो 8 पारियों में सिर्फ 25 के औसत से 205 रन बना पाए.

सेंट्रल जोन की टीम को बैटिंग और गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण करके तैयार किया गया है. बैटिंग में ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार और आर्यन जुयाल के अलावा संचित देसाई भी मौजूद हैं. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास दीपक चाहर, कुलदीप यादव और खलील अहमद का अनुभव होगा.

सेंट्रल जोन का स्क्वाड: ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड टूर से वापसी के बाद ‘शेट्टी गैंग’ में शामिल हुए केएल राहुल, ससुर जी और साले साहब संग यूं जमाया रंग

[ad_2]
करुण नायर OUT, कुलदीप यादव IN, इंग्लैंड टूर के बाद इस स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस Latest Entertainment News

कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस Latest Entertainment News

तेजी से बढ़ रही गांठ हो सकती है अंदरूनी कैंसर की निशानी, लक्षण महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के प Health Updates

तेजी से बढ़ रही गांठ हो सकती है अंदरूनी कैंसर की निशानी, लक्षण महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के प Health Updates