in

करुण नायर की कर्नाटक टीम में वापसी: पिछले दो डोमेस्टिक सीजन विदर्भ से खेले थे; वासुकी कौशिक गोवा से खेलेंगे Today Sports News

करुण नायर की कर्नाटक टीम में वापसी:  पिछले दो डोमेस्टिक सीजन विदर्भ से खेले थे; वासुकी कौशिक गोवा से खेलेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करुण नायर ने पिछले दो सीजन विदर्भ की ओर से खेले थे।

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की अगले डोमेस्टिक सीजन के लिए कर्नाटक टीम में वापसी हो गई है। क्रिकबज के अनुसार, उन्होंने निजी कारणों से अपने होम स्टेट लौटने का फैसला किया है। नायर ने पिछले दो सीजन विदर्भ की ओर से खेले थे।

वहीं, कर्नाटक के 32 साल के दाएं हाथ के मीडियम पेसर वासुकी कौशिक अगले सीजन के लिए गोवा चले गए हैं। कौशिक को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से NOC मिल गई है।

नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 300+ रन बनाए हैं। सहवाग ने 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 304 रन और साल 2008 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी। वे फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।

करुण नायर फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।

करुण नायर फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।

बंगाल के संभावित खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी भी शामिल शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने आगामी सीजन के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। शमी फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी इसमें शामिल हैं, जो फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले अंशुल कंबोज टीम में शामिल:इंडिया-ए में खेल चुके

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
करुण नायर की कर्नाटक टीम में वापसी: पिछले दो डोमेस्टिक सीजन विदर्भ से खेले थे; वासुकी कौशिक गोवा से खेलेंगे

Hong Kong hit by strong winds, heavy rain as Typhoon Wipha heads mainland China  Today World News

Hong Kong hit by strong winds, heavy rain as Typhoon Wipha heads mainland China  Today World News

दुष्यंत चौटाला बोले-दीपेंद्र हुड्‌डा से मिलने का सियासी मतलब नहीं:  CM सैनी ने कहा था- गुंडे हरियाणा छोड़ दें, गुंडों ने उन्हें ही जवाब दे दिया – Rohtak News Chandigarh News Updates

दुष्यंत चौटाला बोले-दीपेंद्र हुड्‌डा से मिलने का सियासी मतलब नहीं: CM सैनी ने कहा था- गुंडे हरियाणा छोड़ दें, गुंडों ने उन्हें ही जवाब दे दिया – Rohtak News Chandigarh News Updates